Haryana CET 2025: हरियाणा सीईटी परीक्षा की संभावित तिथि जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Haryana CET 2025 Exam Date: परीक्षा को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह सहित अन्य अफसरों के साथ बैठक की।

Haryana CET 2025: हरियाणा में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कॉमन एलिजबिलिटी टैस्ट (सी.ई.टी.) की तारीख लगभग फाइनल हो चुकी है। इस परीक्षा को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह सहित अन्य अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में सीईटी परीक्षा मई के आखिरी सप्ताह में कराने की हरी झंडी दे दी गई है। 28 से 30 मई के बीच परीक्षा संभव हो सकती है। इसकी वजह यह है कि 20 मई के बाद अधिकांश स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। ग्रुप सी और डी की इस परीक्षा के लिए करीब 41 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। परीक्षा में नकल न हो, इसके लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस (ए.आई.) का प्रयोग किया जाएगा। हरियाणा के लाखों युवा लंबे समय से सीईटी का इंतजार कर रहे हैं। जब से सीईटी लागू हुआ है, अभी तक ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए सिर्फ एक बार ही सीईटी का एग्जाम हो सका है। तब से लाखों युवा सीईटी का इंतजार कर रहे हैं। चूंकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा के भीतर घोषित कर चुके हैं कि सीईटी एग्जाम आगामी मई में होगी।
40 लाख से ज्यादा आवेदन की उम्मीद
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अफसरों की मानें तो प्रदेश में यह पहली बार होगा कि ग्रुप सी और डी के लिए होने वाली सीईटी एग्जाम में 40 लाख से अधिक युवा आवेदन कर रहे हैं। इनमें ग्रुप डी में करीब 17 लाख तो ग्रुप सी में करीब 14 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले हरियाणा में 5 नवम्बर, 2022 को सीईटी हुआ था। इस परीक्षा में 11.50 लाख अभ्यर्थियों ने सीईटी के लिए आवेदन दिया था, जिसमें से 8 लाख युवाओं ने सीईटी एग्जाम दिया था।
2 मई से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू
आयोग की ओर से अभी तक जो मसौदा तैयार हुआ है, उसके अनुसार 2 मई से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद है। उससे पहले पोर्टल को तैयार किया जा रहा है, ताकि युवाओं को रजिस्ट्रेशन करते समय कोई दिक्कत नहीं आए। मई के तीसरे सप्ताह यानी 20 मई के आसपास यह वन टाइम रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है। मई के तीसरे सप्ताह तक फीस जमा होने की संभावना है। सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है इसलिए सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए जारी होने वाले विज्ञापन को अंतिम रूप दे दिया गया है। सीईटी एग्जाम में नकल न हो, इसके लिए सरकार ने आयोग को सख्त निर्देश दिए हैं। पहली बार किसी प्रतियोगी एग्जाम में ए.आई. का यूज करने जा रही है। इसके अलावा हर एग्जाम सैंटर पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे। गर्मी को देखते हुए एग्जाम सैंटर पर ठंडा पानी और एग्जाम के लिए लाइट जाने पर जनरेटर का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए आयोग के मुख्यालय में खास सैंटर तैयार किया जाएगा।
रिपोर्ट: मोनी देवी