HBSE: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 92.49% स्टूडेंट्स पास, यहां करें चेक
Haryana Board 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड के द्वारा आज हाई स्कूल के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

HBSE, Haryana Board 10th result 2025, हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी: हरयाणा बोर्ड द्वारा इस साल का 10वीं की परीक्षा रिजल्ट आज जारी हो चुका है। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स हरयाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हरयाणा बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया है। 2025 में हाईस्कूल में 92.49% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत 94.06% रहा, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 91.07% रहा। इस साल लगभग 251110 छात्र पास हुए। छात्राओं ने छात्रों से 2.99% अधिक पास प्रतिशत हासिल कर बाजी मारी है।
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल कोड और रोल नंबर जैसी डिटेल्स भरना जरूरी होगा। हरयाणा बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें और दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
हरयाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 डायरेक्ट लिंक
हरयाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के आसान स्टेप्स
स्टेप 1- सबसे पहले हरयाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
स्टेप 2- 'Haryana Board 10th Result 2025' के लिंक कर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें।
स्टेप 4- सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5- हरयाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा
स्टेप 6- चेक करें अपने मार्क्स, परसेंटेज और टॉपर लिस्ट
स्टेप 7- फ्यूचर के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें
इस साल 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में लगभग 2,71,499 स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरयाणा की ओर से 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी। साल 2025 में 10वीं में नियमित परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 92.49% रहा। वहीं, स्वयंपाठियों का रिजल्ट 73.08 फीसदी रहा।
हरयाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in पर जाना होगा।
लाइव हिंदुस्तान पर रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक आप सबसे पहले रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
हरयाणा बोर्ड हाईस्कूल के स्टूडेंट्स उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग के लिए अपना आवेदन जल्द कर सकेंगे। जो स्टूडेंट्स एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने का एक और मौका दिया जाएगा।
हरयाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट और कंपार्टमेंट परीक्षा से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल्स के लिए हरयाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और लाइव हिन्दुस्तान को फॉलो करते रहें।