NTA ने जारी किया CUET PG का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
CUET PG: एनटीए ने सीयूईटी पीजी परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना जन्मतिथि व एप्लिकेशन नंबर के जरिए स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET PG 2025: सीईयूटी पीजी परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। एनटीए ने 06 मई 2025 को देर शाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर सीयूईटी पीजी रिजल्ट या स्कोरकार्ड 2025 जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड आवेदन संख्या व जन्मतिथि के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मेरिट लिस्ट को भाग लेने वाली यूनिवर्सिटी या संस्थानों की ओर से तैयार किया जाएगा। यूनिवर्सिटी सीयूईटी (पीजी) 2025 के स्कोर कार्ड के आधार पर उनकी व्यक्तिगत काउंसलिंग के बारे में फैसला लेंगी।
कैसे डाउनलोड करें सीयूईटी पीजी स्कोरकार्ड- सीयूईटी पीजी परीक्षा 2025 का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाना होगा। यहां पर सबसे ऊपर लेटेस्ट न्यूज का ऑप्शन उपलब्ध है। जहां पर सीयूईटी पीजी 2025 रिजल्ट का लिंक उपलब्ध है। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको मांगी गई जरूरी जानकारी भरनी होगी। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
कब हुई थी परीक्षा- एनटीए की ओर से देशभर में इस परीक्षा का आयोजन 13, 15, 16, 18, 19, 21, 30 मार्च और 01 अप्रैल को किया गया था। परीक्षा का आयोजन 157 विषयों में पीजी कोर्सेज एडमिशन के लिए हुआ था। परीक्षा के लिए कुल 4,12,024 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पिछले वर्षों की तरह ही उम्मीदवारों को अधिकतम चार टेस्ट पेपर/सब्जेक्ट चुनने की अनुमति दी गई थी। पेपर हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय मिला था। परीक्षा को 3 शिफ्टों में आयोजित किया गया था।
फाइनल आंसर की कब हुई थी जारी- एनटीए की ओर से 6 मई को फाइनल आंसर की जारी की गई है। इसके पहले 22 अप्रैल 2025 को सीयूईटी पीजी 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी।