Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th 12th Exam : level of 10th 12th question papers on feedback of students and grace marks also

CBSE : परीक्षार्थियों के फीडबैक से तय होगा 10वीं 12वीं प्रश्नपत्र का स्तर, ग्रेस मार्क्स भी इसी आधार पर

  • सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र का स्तर परीक्षार्थियों के फीडबैक से तय किया जाएगा। इसी आधार पर किसी विषय में ग्रेस देने संबंधित निर्णय भी लिए जाएंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
CBSE : परीक्षार्थियों के फीडबैक से तय होगा 10वीं 12वीं प्रश्नपत्र का स्तर, ग्रेस मार्क्स भी इसी आधार पर

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र का स्तर परीक्षार्थियों के फीडबैक से तय किया जाएगा। इसी आधार पर किसी विषय में ग्रेस देने संबंधित निर्णय भी लिए जाएंगे। सीबीएसई ने इसके लिए परीक्षा केन्द्र के हर कक्ष में उपस्थित बच्चों में से 25 फीसदी से फीडबैक लेने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्र निदेशकों को परीक्षा के दिन ही उस विषय से संबंधित बच्चों के फीडबैक की रिपोर्ट बोर्ड को भेजनी होगी।

फीडबैक लेने के दौरान बच्चों से प्रश्नों का स्तर क्या रहा, छपाई या प्रश्नों में त्रुटि के संबंध में प्रतिक्रिया ली जाएगी। प्रश्नपत्र का स्तर तीन भाग में बांटा गया है। पहला आसान, दूसरा मॉडरेट और तीसरा कठिन। इसके अलावा, बच्चों से बात कर यह भी बताना होगा कि प्रश्नपत्र सिलेबस के तहत था या नहीं, प्रश्न सही हैं या नहीं। बच्चों से यह भी जाना जाएगा कि यदि प्रश्न सही नहीं है तो उसमें क्या गड़बड़ी है। केंद्र निदेशक ऑनलाइन एग्जामिनेशन मॉनिटरिंग सिस्टम (ओईसीएमएस) पर इन बिंदुओं की रिपोर्ट डालेंगे। इसके लिए सभी केन्द्र निदेशकों को फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें:2 हफ्ते में पूरी होगी CBSE 10वीं परीक्षा,साल में 2 बार एग्जाम इन महीनों में संभव

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई है। अब तक 10वीं बोर्ड के दो और 12वीं बोर्ड के एक विषय की परीक्षा हुई है। परीक्षा 15 मार्च तक चलनी है। बोर्ड ने हर दिन परीक्षा की रिपोर्ट के साथ ही शाम तक इन बिन्दुओं पर भी रिपोर्ट मांगी है। ओईसीएमएस पर अपलोड की गई इन रिपोर्ट को संबंधित विषय के एक्सपर्ट देंखेंगे। बच्चों के फीडबैक की जांच होगी। इसी आधार पर किसी विषय में ग्रेस अंक देने का निर्णय होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें