BTech application from JEE Main in UP MMMUT university May 22 know CSE opening closing rank BTech : यूपी की इस यूनिवर्सिटी में JEE Main से बीटेक आवेदन 22 मई से, जानें किस रैंक पर CSE दाखिला संभव, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech application from JEE Main in UP MMMUT university May 22 know CSE opening closing rank

BTech : यूपी की इस यूनिवर्सिटी में JEE Main से बीटेक आवेदन 22 मई से, जानें किस रैंक पर CSE दाखिला संभव

BTech application : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीटेक में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 मई से शुरू होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
BTech : यूपी की इस यूनिवर्सिटी में JEE Main से बीटेक आवेदन 22 मई से, जानें किस रैंक पर CSE दाखिला संभव

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीटेक में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 मई से शुरू होगी। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर ब्रोशर भी एक-दो दिन में तैयार हो जाएगा। एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने बताया कि बीटेक की 1189 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। इसमें 1086 उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों और 103 सीटें अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए हैं। जेईई-मेन की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। बीटेक लेटरल एंट्री, बीबीए, बीफार्म व बीफार्म लेटरल एंट्री में सीयूईटी के जरिए प्रवेश होगा।

एमटेक, एमबीए व एमएससी में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू : कुलपति ने बताया कि एमटेक, एमबीए और एमएससी में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एमटेक की 12 शाखाओं में कुल 216 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। वरीयता क्रम में गेट और सीयूईटी से प्रवेश लिया जाएगा। उसके बाद सीटें रिक्त रहीं तो मालवीय प्रवेश परीक्षा (एमईटी) के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। एमबीए की 75 सीटों के लिए वरीयता क्रम में कैट, सी मैट और सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश लिया जाएगा। एमएससी (मैथ, फिजिक्स व केमिस्ट्री) की 90 सीटों पर सीयूईटी-एमईटी के जरिए प्रवेश होगा।

ये भी पढ़ें:जेईई मेन में क्या हो प्लान बी, क्यों है जरूरी, BTech की अन्य राहें भी जानें

यहां 2024 में बीटेक कंप्यूटर साइंस में ऑल इंडिया कोटे की 5वें राउंड की ओपनिंग रैंक 73528 और क्लोजिंग रैंक 74559 रही थी। वहीं होम स्टेट के लिए ओपनिंग रैंक 61416 और क्लोजिंग रैंक 64820 रही थी।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|