BSSC Laboratory Assistant Recruitment: बिहार लैब असिस्टेंट के 143 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, अभी करें अप्लाई
BSSC Laboratory Assistant Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से जल्द ही लैब असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2025 तय की गई है।

BSSC Laboratory Assistant Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से जल्द ही लैब असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2025 तय की गई है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई करें। कहीं ऐसा न हो 143 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आपके हाथों से छूट जाए। इस भर्ती के लिए साइंस स्ट्रीम के 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त पदों में 48 पद क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। कोटिवार रिक्तियों की बात करें तो 56 पद अनारक्षित वर्ग के हैं। 22 पद एससी, 01 एसटी, 27 ओबीसी, 18 बीसी, 05 पिछड़े वर्गों की महिलाएं व 14 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
शैक्षणिक योग्यता-
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्विद्यालय से इंटरमीडिएट (10+2) (साइंस स्ट्रीम) पास होना चाहिए।
अधिकतम आयु सीमा-
अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला)- 40 वर्ष
अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 42 वर्ष
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
क्वालिफाइंग मार्क्स-
अनारक्षित वर्ग - 40 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग - 36.5 प्रतिशत
अपिवर्ग- 34 प्रतिशत
अनु० जाति / जनजाति - 34 प्रतिशत
महिला वर्ग- 32 प्रतिशत
दिव्यांग (सभी वर्ग)- 32 प्रतिशत
कोटि न्यूनतम अर्हतांक - 32 प्रतिशत
परीक्षा शुल्क-
सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी- 540 रूपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए)- 135 रुपये
सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु० जाति / जनजाति के समान)- 135 रुपये
सभी श्रेणी की महिलायें (सिर्फ बिहार के स्थायी जिवासी के लिए)- 135 रुपये
बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (पुरुष / महिला) - 540 रुपये