JSSC Scientific Assistant Bharti 2025: झारखंड में निकली वैज्ञानिक सहायक पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें
- Latest Sarkari Bharti 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।

JSSC Scientific Assistant Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ा अपडेट है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मई 2025 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जून 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 23 पदों पर साइंटिफिक असिस्टेंट की नियुक्ति की जाएगी।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें-
1. नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 4 अप्रैल 2025
2. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 2 मई 2025
3. आवेदन की अंतिम तिथि- 2 जून 2025
4. आवेदन शुक्ल जमा करने की अंतिम तिथि- 4 जून 2025
योग्यता-
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ भौतिकी अथवा गणित विषय में एमएससी अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ Forensic Science में M.SC एवं B.SC (भौतिकी या गणित) में ग्रेजुएशन।
2. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।
सैलरी-
वैज्ञानिक सहायक पड़ोसी पर उम्मीदवारों को हर महीने 9300 रुपये से लेकर 34800 रुपये की सैलरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।