Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB bihar Board Model question paper 2025 released here is direct link do preparation like this

BSEB Bihar Board 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर के लिए मॉडल प्रश्न-पत्र जारी, ऐसे करें तैयारी

  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 की सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 09:57 AM
share Share
Follow Us on
BSEB Bihar Board 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर के लिए मॉडल प्रश्न-पत्र जारी, ऐसे करें तैयारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 की सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया है। परीक्षा प्रश्न पैटर्न से अवगत हो सके इसके लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया गया है। मॉडल पेपर समिति की वेबसाइट पर जारी किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com and seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर मॉडल प्रश्न पत्र चेक किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि अभी तक बिहार बोर्ड ने 2025 परीक्षा के लिए डेटशीट जारी नहीं है। उम्मीदवारों को डेटशीट का इंतजार है। डेटशीट कब जारी की जाएगी, इसको लेकर अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं गई है।

आपको बता दें कि मॉडल पेपर से तैयारी करने पर आपको टाइम मैनेजमेंट में काफी आसानी रहती है। आपको एक पेपर को रोज एक दिन में 3 घंटे के लिए सेट करके हल करना चाहिए। सवाल जो रह जाएं, उस पर सुधार करें। इसकी मदद से आप अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं।

टाइमर लगाकर एग्जाम देने से आपको पता लग जाता है कि आपने कहां गलती की है और आप अभी भी किस चीज में पीछे हैं। पेपर के आंसर भी दिए गएहैं, तो आप इसमें अपने आपको मार्क्स भी दे सकते हैं।

नीचे दिए एए लिंक से क्लिक कर आप मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। http://biharboardonline.bihar.gov.in/model-question-papers

इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/model-question-papers से ऐसे करें डाउनलोड

आपको दसवीं और बारहवीं के टेस्ट पेपर का लिंक मिलेगा।

आपको जिस क्लास का मॉडल टेस्ट पेपर डाउनलोड करना है, उस पर क्लिक करें।

ऐसा करते ही एक पीडीएफ फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी।

यहां से आप इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें