BSEB 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी , इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- BSEB 12th inter science commerce and arts result in hindi: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज जारी हो गया है। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने समिति के कार्यालय में रिजल्ट जारी किया।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज जारी हो गया है। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने समिति के कार्यालय में रिजल्ट जारी किया। परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 38 जिलों में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यहां चेक करें रिजल्ट
इंटर परीक्षा परिणाम में कला और वाणिज्य संकाय में पिछले साल पटना के छात्र-छात्राओं का परचम रहा। लेकिन, विज्ञान संकाय में जिले के विद्यार्थियों का रिजल्ट बेहद खराब रहा था। पिछले साल जहां कला में स्टेट टॉपर से लेकर दूसरे और तीसरे स्थान पर भी पटना जिले के ही छात्र-छात्राएं रहे। वहीं, विज्ञान में जिले का रिजल्ट एकदम फिसड्डी रहा।
विज्ञान संकाय में पिछले साल जिले के एक भी बच्चे टॉप पांच में जगह नहीं बना पाए। दरअसल, इंटर परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा। बच्चे, अभिभावक, शिक्षक सभी इस इंतजार में हैं कि इस बार का परिणाम कैसा होगा।
वाणिज्य में कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र दूसरे स्थान पर रहे थे : भले ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा में सुधार में की बात हो रही हो। लेकिन, वाणिज्य का परिणाम देने में कॉलेज ऑफ कॉमर्स ही आगे रहा है। पिछले साल वाणिज्य में कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस, पटना के छात्र ने दूसरा स्थान हासिल किया था। जबकि तीसरे स्थान पर एसजीडी पाटलिपुत्र हाईस्कूल पटना का छात्र रहा था।