Bihar Board 10th Result 2025 released at matricresult2025.com options for students in case of failure and poor marks Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट यहां करें चेक, फेल होने, खराब अंक आने पर क्या हैं विकल्प, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Result 2025 released at matricresult2025.com options for students in case of failure and poor marks

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट यहां करें चेक, फेल होने, खराब अंक आने पर क्या हैं विकल्प

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड ने आज 29 मार्च 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट यहां करें चेक, फेल होने, खराब अंक आने पर क्या हैं विकल्प

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड ने आज 29 मार्च 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं।

अगर आप के बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आए हैं या फिर आप फेल हैं तो घबराएं नहीं, आपके पास अपने रिजल्ट को ठीक करने और सुधारने के विकल्प मौजूद हैं। आइए आपको इन विकल्पों के बारे में बताते हैं।

1. स्क्रूटनी एग्जाम-

स्क्रूटनी का मतलब होता है कि अगर आपको लग रहा है कि आपके नबंर किसी विषय में कम हैं तो आप अपने नंबर बढ़वा सकते हैं। आपको इसके लिए आवेदन शुल्क प्रति पेपर देना होगा। स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com और http://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर बीएसईबी जांच प्रक्रिया के लिए आवेदन करना होगा। आपको बता दें कि इसमें जो अंक दिए जाते हैं, बाद में वही फाइनल अंक माने जाते हैं।

ये भी पढ़ें:Live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कुछ देर में, यहां रोल नंबर डालकर कर सकेंगे चेक
ये भी पढ़ें:बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के कैसे चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025
ये भी पढ़ें:बिहार 10th रिजल्ट से पहले और बाद के स्ट्रेस को ऐसे करें हैंडल, मन को रखें शांत

स्क्रूटनी के जरिए किन चीजों में नंबर बढ़ाए जाएंगे-

1. अगर आंसर कॉपी के अंदर के पेजों के अंक मुख्य पेज पर नहीं दिए गए हैं, तो उसमें सुधार किया जाएगा।

2. अगर दिए गए नंबर के टोटल (योग) में कोई गलती हो तो उसमें सुधार किया जाएगा।

3. अगर कोई प्रश्न चेक होने से छूट गया है तो उसकी चेकिंग की जाएगी। उस चेक कर मार्क्स में सुधार किया जाएगा।

4. स्क्रूटिनी के परिणामस्वरूप अंक बढ़ सकते हैं, और घट भी सकते हैं या फिर पहले के समान भी रह सकते हैं।

2. कंपार्टमेंट परीक्षा

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा पास होने के लिए एक मौका दिया जाता है। अगर स्टूडेंट्स दो विषयों में या इससे ज्यादा विषयों में फेल हैं, तो उन्हें बिहार बोर्ड में परीक्षा देने का एक और मौका मिलेगा। इसके लिए कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा बिहार बोर्ड के 10वीं क्लास के परिणाम के बाद आयोजित की जाती है। इसके अलावा किसी कारण से अगर कोई स्टूडेंट्स वार्षिक परीक्षा में लेट होने के कारण बैठ नहीं पाए हैं, तो वो भी कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में बैठ सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेने से पहले अच्छी तरह से तैयारी कर लें, क्योंकि फिर कंपार्टमेंटल के मार्क्स ही फाइनल माने जाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इसके लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर आवेदन करना होगा। छात्र-छात्राओं को आवेदन करते समय ऑनलाइन शुल्क भी जमा करना होगा।

3. NIOS (नेशनल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग)

अगर कोई छात्र कंपार्टमेंटल एग्जाम में भी फेल हो गया है या फिर दो से अधिक विषयों में फेल है तो उसके पास एनआईओएस से भी 10वीं करने का मौका है। एनआईओएस में एडमिशन लेने के बाद स्टूडेंट्स को यह फायदा है कि वे अपनी पसंद के विषयों को चुनकर परीक्षा दे सकते हैं। नेशनल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग घर बैठे पढ़ाई करके एग्जाम दिलवाता है। आप फेल होने पर नेशनल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (NIOS) में एडमिशन ले सकते हैं। यह उन छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से परीक्षा में फेल हो जाते हैं। इसके लिए आपको एनआईओएस की वेबसाइट nios.ac.in पर जाना होगा। ऑन डिमांड परीक्षा के तहत मौजूदा स्टूडेंट्स करे एग्जाम देना होगा।