Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECE 2025 registration opens engineering admission from JEE main score at bceceboard.bihar.gov.in

BCECE 2025: इंजीनियरिंग-मेडिकल में दाखिले को आवेदन शुरू, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13675 सीटें

  • BCECE 2025 registration: जेईई मेन के स्कोर पर दो चरणों में दाखिला होगा। सीटें खाली रहेंगी तो बीसीईसीई-2025 के तहत होगा। बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाता।Thu, 10 April 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
BCECE 2025: इंजीनियरिंग-मेडिकल में दाखिले को आवेदन शुरू, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13675 सीटें

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) की ओर से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2025 की तिथि जारी कर दी गई है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको बता दें कि बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13675 सीटें हैं। इन इंजीनियरिंग सीटों पर जेईई मेन के स्कोर पर दो चरणों में दाखिला होगा। बिना जेईई स्कोर के एडमिशन नहीं होता है। अगर सीटें खाली रहेंगी तो एडमिशन बीसीईसीई-2025 के तहत होगा। आपको बता दें कि बीसीईसीईबी ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही परीक्षा फॉर्म भरने और आवेदन की आखिरी तारीख भी बताई गई। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नौ अप्रैल से शुरू हो गई। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि छह मई है।

इसके लिए फीस और चालान से पेमेंट की अंतिम तिथि सात मई निर्धारित की गई है। अगर आवेदन फॉर्म में कोईकरेक्शन करना है, तो इसके लिए मई में करेक्शन विंडो खोली जाएगी। आवेदन फॉर्म में आठ से नौ मई रात 11:59 बजे तक सुधार कर सकते हैं। परीक्षा से ठीक 10-15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड 24 मई को जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रवेश परीक्षा सात और आठ जून को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

बीसीईसीई-2025 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बीएससी नर्सिंग आदि पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा। वहीं बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची सीटों पर भी दाखिला इसी के स्कोर पर होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें