ट्रंप के फैसले से भारत में हाहाकार, टाटा समेत इन कंपनी के शेयरों को बेचने की मची होड़
- Steel Stocks Crash: सोमवार को टाटा स्टील समेत भारतीय मेटल कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। ग्लोबल ट्रेड वार अनिश्चितताओं के चलते 7 अप्रैल को शुरुआती सेशन में निफ्टी मेटल इंडेक्स 8% से अधिक गिर गया था।

Steel Stocks Crash: सोमवार को टाटा स्टील समेत भारतीय मेटल कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। ग्लोबल ट्रेड वार अनिश्चितताओं के चलते 7 अप्रैल को शुरुआती सेशन में निफ्टी मेटल इंडेक्स 8% से अधिक गिर गया था। निफ्टी मेटल इंडेक्स के सभी 15 कंपोनेंट लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसमें टाटा स्टील लिमिटेड, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड जैसे स्टॉक 18% तक गिर गए। बता दें कि टाटा स्टील के शेयर 10% तक टूट गए और कारोबार के दौरान 127.45 रुपये पर आ गए थे। पिछले पांच दिन में यह शेयर 18% तक गिर गया है।
क्या है डिटेल
हैवीवेट टाटा स्टील के शेयरों ने ₹126.45 का निचला सर्किट छुआ, जबकि सेल, वेदांता और हिंडाल्को के शेयरों में 6% से अधिक की गिरावट आई। JSW स्टील, हिंदुस्तान जिंक और जिंदल स्टील एंड पावर के शेयरों में भी 5% से अधिक की गिरावट आई। हालांकि एनालिस्ट को स्टील और एल्युमीनियम पर 25% टैरिफ का भारतीय मेटल्स पर सीधा प्रभाव नहीं दिखता है, लेकिन उन्होंने कहा कि दूसरे क्रम का प्रभाव डाल सकता है।
एमके ग्लोबल ने क्या कहा?
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने अपने नोट में लिखा है कि सबसे अधिक नुकसान मेटल्स को होगा, उसके बाद तकनीक को होगा जिसका ज्यादा वेट बाजार पर असर डालता है। एमके ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए निफ्टी प्रति शेयर आय (EPS) में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली मेटल्स अब नई क्षमता के जुड़ने और कीमतों में गिरावट के संभावित प्रभाव के कारण कमज़ोर नजर आ रही हैं। अमेरिका में मंदी की आशंका बढ़ने के कारण मेटल शेयरों में गिरावट कुल कमजोरी के अनुरूप है। अमेरिकी डॉलर में सुधार के बावजूद धातु शेयरों में गिरावट का रुख रहा है, जो आम तौर पर उनके लिए सकारात्मक है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।