Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़updater service ltd ipo opening on 25th september price band awaited - Business News India

मार्केट में गदर मचाने आ रहा 30 साल पुरानी कंपनी का IPO, 25 सितंबर से लगा सकेंगे बोली

अगर आप IPO में दांव लगाकर बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। चेन्नई स्थित इंटीग्रेडेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी अपडेटर सर्विसेज का आईपीओ 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Sep 2023 06:18 PM
share Share

IPO: अगर आप IPO में दांव लगाकर बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। चेन्नई स्थित इंटीग्रेडेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी अपडेटर सर्विसेज (Updater Services) का आईपीओ 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में आप 27 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। बता दें कि अपडेटर सर्विसेज आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन शुक्रवार, 22 सितंबर को होने वाला है। बस अब इस आईपीओ के प्राइस बैंड का इंतजार है।

क्या है कंपनी का प्लान: बता दें कि आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और ऑफर फोर सेल (OFS) के जरिए एक प्रमोटर और अन्य द्वारा 10 रुपये के फेस वैल्यू के 8,000,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। वहीं, आईपीओ से मिली आय का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों, विस्तार और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

क्या करती है कंपनी
इस आईपीओ में आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। जबकि रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं। कंपनी सॉफ्ट सर्विसेज, प्रोडक्शन सपोर्ट सर्विसेज, इंजीनियरिंग सर्विसेज, वेयरहाउसिंग मैनेजमेंट, कीट नियंत्रण और बागवानी जैसी सर्विस लाइनों में काम करती है।

कुछ ऐसा है कंपनी का परफॉर्मेंस
कंपनी की स्थापना 1990 में रघुनंदन तांगिरला ने की थी। इस हिसाब से देखें तो कंपनी 30 साल पुरानी है। इस कंपनी के 1300 से ज्यादा ग्राहक हैं। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 के 1,210 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,483 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। इस अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 57.4 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल 47.5 करोड़ रुपये था।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें