Sanghi Industries share price huge down 10 percent today after this news 120 rupees stock - Business News India अडानी की सीमेंट कंपनी की एक डील ने बढ़ाई टेंशन, शेयर क्रैश, ₹120 पर आया भाव,  लगा लोअर सर्किट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Sanghi Industries share price huge down 10 percent today after this news 120 rupees stock - Business News India

अडानी की सीमेंट कंपनी की एक डील ने बढ़ाई टेंशन, शेयर क्रैश, ₹120 पर आया भाव,  लगा लोअर सर्किट

Sanghi Industries share price: शेयर बाजार में बिकवाली के बीच गुरुवार को अडानी ग्रुप की कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SIL) के शेयरों में भी लोअर सर्किट लग गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 Jan 2024 01:43 PM
share Share
Follow Us on
अडानी की सीमेंट कंपनी की एक डील ने बढ़ाई टेंशन, शेयर क्रैश, ₹120 पर आया भाव,  लगा लोअर सर्किट

Sanghi Industries share price: शेयर बाजार में बिकवाली के बीच गुरुवार को अडानी ग्रुप की कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SIL) के शेयरों में भी लोअर सर्किट लग गया। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर 10 प्रतिशत टूटकर 120.15 रुपये के लोअर सर्किट पर पहुंच गए। शेयरों में बिकवाली की वजह अडानी समूह की ही एक अन्य कंपनी अंबुजा सीमेंट्स के साथ सीमेंट आपूर्ति समझौता है। इस समझौते के बाद सांघी इंडस्ट्रीज के मुनाफे को लेकर कई तरह की चिंताएं बढ़ गई हैं।

क्या है समझौता
अंबुजा सीमेंट्स ने सांघी इंडस्ट्रीज का 54.51 प्रतिशत अधिग्रहण किया था। अधिग्रहण के बाद सांघी इंडस्ट्रीज ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के साथ एक मास्टर सप्लाई एंड सर्विस एग्रीमेंट (एमएसए) पर हस्ताक्षर किए। इसमें अंबुजा और एसीसी, कंपनी से 10 प्रतिशत से अधिक लागत पर थोक में क्लिंकर, सीमेंट खरीदेंगे और उन्हें अंबुजा, एसीसी के तहत बेचेंगे। इससे सांघी इंडस्ट्रीज के मुनाफे पर चिंता बढ़ गई है। सांघी इंडस्ट्रीज ने इस आपूर्ति समझौते पर मंजूरी लेने के लिए 8 फरवरी को एक असाधारण आम बैठक भी बुलाई है।

स्टॉकबॉक्स के रिसर्च एनालिटिक्स पार्थ शाह ने कहा- कंपनी द्वारा अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के साथ एक आपूर्ति समझौते की जानकारी देने के बाद सांघी इंडस्ट्रीज में 10 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई। शाह ने आगे कहा कि यह इंडस्ट्री के अन्य कंपिनयों से अलग है।

अडानी समूह ने किया अधिग्रहण
बता दें कि अडानी समूह ने पिछले साल सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया था। यह अधिग्रहण समूह की ही कंपनी अंबुजा सीमेंट द्वारा की गई। अंबुजा सीमेंट ने सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मौजूदा प्रवर्तक- रवि सांघी और परिवार से कंपनी की 56.74 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।

अधिग्रहण के वक्त समूह ने बताया कि इससे अंबुजा सीमेंट को अपनी क्षमता को बढ़ाकर 7.36 करोड़ टन सालाना करने में मदद मिलेगी। अल्ट्राटेक के बाद अंबुजा सीमेंट दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।