धोखाधड़ी करके ग्रामीणों के नाम लोन निकलवाने का आरोप
Hardoi News - पिहानी के नरधिरा और उमरसेड़ा गांव के ग्रामीणों ने दो लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि इन लोगों ने आधार कार्ड का उपयोग करके बैंक से लोन निकाला। पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है...

पिहानी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के नरधिरा और हरियावां थानाक्षेत्र के उमरसेड़ा गांव के ग्रामीणों ने नरधिरा के ही दो लोगों पर धोखाधड़ी करके उनके नामों पर एक निजी बैंक से लोन निकाल लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। उमरसेड़ा गांव के रंजीत कुमार व नरधिरा गांव निवासी पवन कुमार, पिंटू ने बताया कि नरधिरा गांव के दो लोगों ने जालसाजी करके आधार कार्ड आदि कागज लेकर क्रेडिट कार्ड बनवाकर उनके नाम से 82-82 हजार रुपये निकाल लिए थे। इस संबंध में शिकायत करने के बाद गत माह थाने पर विपक्षियों ने समझौता करते हुए आठ दिन में पैसा देने का वादा किया, लेकिन दिया गया समय निकल जाने के बाद भी वादा पूरा नही किया। बताते हैं कि इस तरह अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की गई है। पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई से मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।