फसलों के दाम बढ़ाने को हों एकजुट
Amroha News - बछरायूं। भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा की चौपाल गांव पतेई में हुई। किसान चौपाल में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों

भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा की चौपाल गांव पतेई में हुई। किसान चौपाल में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों की एमएसपी गारंटी कानून की मांग पर अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है। अब किसानों को एकजुट होकर अपनी फसलों के दाम बढ़ाने के लिए और एमएसपी गारंटी कानून बनवाने के लिए हुंकार भरनी होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने करने का भाव नहीं बढ़ाया है और गेहूं पर मामूली रेट बढ़ाकर सरकार ने अपनी इति श्री पूरी कर दी है। इस अवसर पर विजयवीर सिंह, अरुण सिद्धू,सलमान चौधरी,संदीप चौधरी,आजम चौधरी,नितिन चौधरी, रामपाल गुर्जर, रिंकू सागर, जयंत चौधरी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।