डीडीयू में मेगा जॉब फेयर 8 और 9 को
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय में 8 और 9 अप्रैल को 'दिशानयम : पाथ टू सक्सेस' शीर्षक से मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लगभग डेढ़ दर्जन प्रतिभाग करेंगे। यह फेयर...

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में ‘दिशानयम : पाथ टू सक्सेस शीर्षक से मेगा जॉब फेयर का आयोजन 8 एवं 9 अप्रैल को संवाद भवन में किया जाएगा। इसमें करीब डेढ़ दर्जन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।
प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अजय शुक्ल ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के बीटेक, बीबीए, एमबीए, कृषि, बीएससी, बीकॉम, बीए समेत यूजी और पीजी के विद्यार्थी शामिल होंगे। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जस्ट डायल, गैलेंट ग्रुप, आनंद ग्रुप, आईजीएल, ऐश्प्रा, रैमसो हेल्थकेयर, ब्रिटिश टेलीकॉम, मेरियट, रमाडा, इन्वेस्टर्स क्लिनिक, कॅरियर सिक्योर, आर फिनकैप, आस्क ऑटोमोटिव्स, रोंच पॉलीमर्स, सिग्मा मोल्डस, भारत सीट्स, वाही संस, धूत ट्रांसमिशन आदि कंपनियां ड्राइव के लिए आ रही हैं।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह फेयर विद्यार्थियों को कॉरपोरेट जगत से जोड़ने का एक सशक्त मंच है। हमारा उद्देश्य केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर उनके भविष्य को सशक्त बनाना भी हमारी प्राथमिकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।