railway stock jupiter wagons gives 1800 percent return in 3 years now upper circuit started - Business News India निवेशकों की झोली भर रहा यह रेलवे स्टॉक; 3 साल में 1800% रिटर्न, ₹16 से ₹316 पहुंचा भाव, अब लगा अपर सर्किट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़railway stock jupiter wagons gives 1800 percent return in 3 years now upper circuit started - Business News India

निवेशकों की झोली भर रहा यह रेलवे स्टॉक; 3 साल में 1800% रिटर्न, ₹16 से ₹316 पहुंचा भाव, अब लगा अपर सर्किट

रेलवे कोच के निर्माण से जुड़ी ज्यूपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) ने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस दौरान रेलवे स्टॉक ने निवेशकों को 1854 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 02:42 PM
share Share
Follow Us on
निवेशकों की झोली भर रहा यह रेलवे स्टॉक; 3 साल में 1800% रिटर्न, ₹16 से ₹316 पहुंचा भाव, अब लगा अपर सर्किट

मल्टीबैगर रिटर्न: रेलवे कोच के निर्माण से जुड़ी ज्यूपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) ने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। रेलवे का यह स्टॉक 25 सितंबर, 2020 को 16.25 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि 27 सितंबर, 2023 को BSE पर यह स्टॉक बढ़कर 317.60 रुपये का हो गया। इस दौरान रेलवे स्टॉक ने निवेशकों को 1854 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट में 317.60 रुपये पर अटके हुए थे। 

1 लाख के बन गए 20 लाख
बता दें कि अगर किसी निवेशक नें 3 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो यह रकम आज 19.54 लाख रुपये में बदल गई होती। बता दें कि ज्यूपिटर वैगन्स का स्टॉक एक साल में 358.63 पर्सेंट बढ़ा है जबकि 2023 में यह 229 पर्सेंट बढ़ गया है। रेलवे स्टॉक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 412.50 रुपये और 52 हफ्ते का निचला स्तर 66.90 रुपये है।

कुछ ऐसा है कंपनी का परफॉर्मेंस
चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 387.59 पर्सेंट बढ़कर 62.9 करोड़ रुपये हो गया। जबकि जून 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 12.9 करोड़ रुपये था। वहीं, जून 2023 को समाप्त तिमाही में राजस्व 154.68 पर्सेंट बढ़कर 755.4 करोड़ रुपये हो गया। जबकि जून 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान यह 296.6 करोड़ रुपये था। 

रेवेन्यू में 75 पर्सेंट की बढ़ोतरी
दूसरी ओर वार्षिक आधार पर मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 143.75 पर्सेंट बढ़कर 120 करोड़ रुपये हो गया। जबकि मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष में यह 50 करोड़ रुपये था। वहीं, मार्च 2023 के वित्तीय वर्ष में राजस्व 75.45 पर्सेंट बढ़कर 2073 करोड़ रुपये हो गया। जबकि यह मार्च 2022 में 1181.75 करोड़ रुपये था। 

क्या करती है कंपनी
ज्यूपिटर वैगन्स भारत में रेलवे के लिए कोच बनाती है। कंपनी का हेडक्वार्टर कोलकाता में है। इसके अलावा, कंपनी रेलवे वैगनों, हाई-स्पीड बोगियों और रेलवे कास्टिंग के निर्माण में लगी हुई हैं। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।