Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl Mumbai indians captain Hardik pandya provide big update on jasprit bumrah comeback says he should be back soon

मुंबई फैंस के लिए खुशखबरी, कप्तान हार्दिक ने जसप्रीत बुमराह की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट

  • हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को बताया है कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। बुमराह इस समय बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
मुंबई फैंस के लिए खुशखबरी, कप्तान हार्दिक ने जसप्रीत बुमराह की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट

मुंबई इंडियंस के फैंस को हार्दिक पांड्या ने बड़ी खुशखबरी दी हैं। शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस के दौरान हार्दिक ने बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा की चोट ने मुंबई के खेमे की टेंशन बढ़ा दी है। लखनऊ के खिलाफ मुंबई की टीम स्टार ओपनर रोहित शर्मा के बगैर उतरी है। रोहित को नेट पर चोट लगी थी।

भारत और मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के बारे मे पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा, ‘‘ उनकी वापसी जल्द ही होनी चाहिये।’’ बुमराह को इस साल की शुरुआत में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। जसप्रीत बुमराह के शुरुआती मैचों से बाहर रहने की उम्मीद थी और मुंबई ने अब चार मुकाबले खेल लिए हैं, ऐसे में फैंस बुमराह की वापसी को लेकर काफी उत्सुक हैं। बुमराह इस समय बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:एमएस धोनी बनेंगे CSK के कप्तान? ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं अगले मैच से बाहर

रोहित शर्मा के स्थान पर अंगद बावा को अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिला है। भारतीय टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित इस आईपीएल सत्र में अब तक संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैचों में शून्य, आठ और 13 रन बनाए हैं। हार्दिक ने टॉस के समय कहा, ‘‘ रोहित को नेट्स (अभ्यास सत्र) में घुटने में चोट लग गयी थी और वह इस मैच बाहर है।’’ इस बीच, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस के लिए अपने 100वें मैच के लिए एक विशेष जर्सी मिली।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें