आरयू: पेंशन में विलंब पर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने जताया रोष
रांची विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक महासंघ ने पेंशन भुगतान में हो रहे विलंब पर नाराजगी जताई है। महासंघ के महामंत्री डॉ हरिओम पांडेय ने कहा कि राज्यपाल के आदेश का उल्लंघन हो रहा है।...

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक महासंघ, झारखंड ने पेंशन भुगतान में हो रहे विलंब पर रोष जताया है। महासंघ के महामंत्री डॉ हरिओम पांडेय ने कहा कि अबतक भुगतान नहीं होना, राज्यपाल के आदेश का उल्लंघन है, जिसमें सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को हर माह की पहली तारीख को पेंशन भुगतान करने का निर्देश दिया गया था और कोई व्यवधान होने पर पूर्व सूचना देने को कहा गया था। डॉ पांडेय ने कहा कि इसके बावजूद शिक्षकों का पेंशन भुगतान नहीं हुआ है। यह मुद्दा भी उठाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन बार-बार कुछ सेवानिवृत्त शिक्षकों से समय-समय पर जीवन प्रमाण पत्र नहीं देने की बात करता है, जबकि विश्वविद्यालय में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने वाले को कोई पावती रसीद नहीं दी जाती है, तो कैसे पता चलेगा कि किसने प्रमाण पत्र जमा किया है और किसने नहीं। उन्होंने कहा कि पेंशन का भुगतान जल्द किया जाए, ताकि सेवानिवृत्त शिक्षकों को आर्थिक कठिनाई न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।