Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFarmers Protest Eviction Notices in Gadaripur Claiming 40-Year Residency
नोटिस को लेकर किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
गदरपुर में, तहसील प्रशासन 1750 किसानों को कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी कर रहा है। किसान नेता राजेन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में किसान तहसील पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें परेशान...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 4 April 2025 09:28 PM

गदरपुर। तहसील प्रशासन 1750 किसानों को वर्ग 5 वर्ग 4 के कब्जा हटाने के लिए बेदखली के नोटिस दे रहा है। प्रशासन की इस कार्रवाई से आक्रोशित किसानों ने किसान नेता राजेन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। राजेंद्र पाल ने कहा कि सरकार किसानों को बेदखली के नोटिस देकर परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि लगभग 40 साल से किसान इन जमीनों पर रह रहे हैं। तहसीलदार लीना चंद्रा ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर नोटिस दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।