Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAmerican Tourist Detained at Jodhpur Airport for Possessing Satellite Phone

सेटेलाइट फोन मिलने पर अमेरिकी पर्यटक को हिरासत में लिया

जोधपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा अधिकारियों ने अमेरिकी पर्यटक डब्लू.डब्लू यांग को हिरासत में लिया, जब उसके पास सेटेलाइट फोन मिला। यांग ने कहा कि वह अमेरिका में रहता है और उसे भारत में इस फोन के उपयोग पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
सेटेलाइट फोन मिलने पर अमेरिकी पर्यटक को हिरासत में लिया

जोधपुर, एजेंसी जोधपुर हवाई अड्डे से सुरक्षा अधिकारियों ने एक अमेरिकी पर्यटक के पास सेटेलाइट फोन मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया। हालांकि पूछताछ के बाद फोन को जब्त कर पर्यटक को छोड़ दिया गया।

हवाई अड्डा एसएचओ सुरेश चौधरी ने बताया कि सुबह 28 अमेरिकी पर्यटकों का एक दल जोधपुर से दिल्ली की फ्लाइट में यात्रा करने वाला था। सुरक्षा जांच के दौरान दल में शामिल एक पर्यटक डब्लू.डब्लू यांग जो मूल रूप से चीन का निवासी है लेकिन 1991 से अमेरिका में रह रहा है, के सामान से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ।

चौधरी के अनुसार सेटेलाइट फोन मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया और यांग को हिरासत में ले लिया गया। यांग ने खुफिया विभाग, अपराध जांच विभाग व स्थानीय पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में बताया कि अमेरिका में सेटेलाइट फोन रखना एक आम बात है। उसे भारत में इस तरह के प्रतिबंध के बारे में जानकारी नहीं थी। उसने यह भी दावा किया कि सेटेलाइट फोन का प्रयोग उसने भारत में नहीं किया है।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि उसके बयान की जांच की जा रही है और फोन को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल यांग को आगे की यात्रा के लिए जाने दिया गया है। यदि जांच में सब सामान्य पाया गया तो उसका फोन लौटा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें