Adani Green Energy finalised power purchase agreement with Solar Energy Corporation - Business News India अडानी की कंपनी ने की बड़ी डील, 1799 MW सोलर पावर के लिए हुआ एग्रीमेंट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Adani Green Energy finalised power purchase agreement with Solar Energy Corporation - Business News India

अडानी की कंपनी ने की बड़ी डील, 1799 MW सोलर पावर के लिए हुआ एग्रीमेंट

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने 1799 मेगावॉट सोलर पावर की सप्लाई के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ एक पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) किया है।

Vishnu Kumar Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Dec 2023 07:48 PM
share Share
Follow Us on
अडानी की कंपनी ने की बड़ी डील, 1799 MW सोलर पावर के लिए हुआ एग्रीमेंट

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने सोलर पावर के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के साथ एक पावर परचेज एग्रीमेंट किया है। यह डील 1799 मेगावॉट सोलर पावर की सप्लाई के लिए हुई है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने यह बात सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कही है। सोलर पावर के लिए यह एग्रीमेंट 25 साल की अवधि के लिए हुआ है। इसी के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी ने जून 2020 में मिले 8000 मेगावॉट मैन्युफैक्चरिंग लिंक्ड सोलर टेंडर के लिए पावर-ऑफटेक टाई-अप पूरा कर लिया है।

फोटोवॉल्टिक सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने गुजरात के मुंद्रा में एक कमीशन्ड प्लांट के साथ 2 गीगावॉट का फोटोवॉल्टिक (PV) सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया है। अडानी ग्रीन एनर्जी की एसोसिएट कंपनी मुंद्रा सोलर एनर्जी लिमिटेड (MSEL) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को ऑपरेट करती है और 2 गीगावॉट एनुअल कैपेसिटी होल्ड करती है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की मुंद्रा सोलर एनर्जी लिमिटेड में 26 पर्सेंट हिस्सेदारी है। यह हिस्सेदारी उसकी पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर लिमिटेड के जरिए है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने अब 19.8 गीगावॉट के पावर परचेज एग्रीमेंट के लिए टाई-अप कर लिया है। 

अडानी ग्रीन के शेयरों में 3500% से ज्यादा का उछाल
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में पिछले 5 साल में 3583 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 28 दिसंबर 2018 को 41.65 रुपये पर थे। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर 22 दिसंबर 2023 को 1533.95 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 915 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले 6 महीने में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब 59 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 26 जून 2023 को 967.60 रुपये पर थे, जो कि 22 दिसंबर 2023 को 1533.95 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2185.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 439.35 रुपये है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।