सीएम ग्रिड थर्ड फेज के लिए चार सड़कें चयनित,भेजा प्रस्ताव
Gorakhpur News - गोरखपुर में मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तीसरे चरण के तहत चार सड़कों को स्मार्ट बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके लिए 97.35 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत है। सड़कें 4425...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) योजना के थर्ड फेज में महानगर की 04 सड़कों को स्मार्ट सड़क बनाने के लिए गुरुवार को शासन में प्रस्ताव भेजा गया। प्रस्ताव में 4425 मीटर लम्बाई की इन 04 सड़कों को सीएम ग्रिड के तहत स्मार्ट बनाने के लिए 97.35 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। ये सड़कें निर्धारित मानक 10 मीटर के सापेक्ष 15 मीटर से लेकर 28 मीटर तक चौड़ाई वाली हैं। शासन की कसौटियों पर खरा उतरने के बाद स्वीकृत सड़कों का डीपीआर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम (अर्बन) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार बजट में 800 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
बुधवार को शासन में हुई बैठक से उम्मीद है कि गोरखपुर नगर निगम को योजना के तीसरे चरण में 80 करोड़ रुपये की धनराशि मिलेगी। लिहाजा सीएम ग्रिड थर्ड फेज के लिए मानक को पूरा करने वाली स्थानीय स्तर पर 04 सड़कों का चयन कर अनुमानित धनराशि के साथ शासन को गुरुवार को प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा गया। फिलवक्त महानगर में सीएम ग्रिड योजना के प्रथम फेज में राप्तीनगर वार्ड के शाहपुर में 03 सड़कों को स्मार्ट बनाने का निर्माण कार्य 44.80 करोड़ रुपये से चल रहा है। वहीं, योजना के दूसरे फेज में 55 करोड़ रुपये की स्वीकृत धनराशि से गोलघर एवं उसके आसपास की सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है। सीएम ग्रिड के तीसरे चरण के लिए ये प्रस्तावित सड़कें पहली सड़क: गणेश चौराहे से विश्वविद्यालय चौराहा, अलंकार ज्वेर्ल्स से एचपी स्कूल जिलाधिकारी आवास होते हुए हरिओमनगर तिराहा तक 1300 मीटर लम्बी सड़क 1300 मीटर लम्बाई और 18 से 25 मीटर तक चौड़ी। यह सड़क लोक निर्माण विभाग की है जिसके निर्माण पर 28.60 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होने का अनुमान है। दूसरी सड़क: एनएच 28 से वरदायनी हास्पिटल, कृष्णा पैलेस, माधव लॉन होते हुए देवरिया बाईपास तक। 1250 मीटर लम्बाई वाली इस सड़क की चौड़ाई 18 मीटर है। नगर निगम की इस सड़क को स्मार्ट बनाने पर 27.50 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होने का अनुमान है। तीसरी सड़क: स्पोर्टस कालेज रोड से सेन्टल बैंक से इंद्रजीत बनर्जी के मकान होते हुए जयसवाल मार्ट से कैलाश शुक्ला के मकान के बगल पुलिया तक 1100 मीटर लम्बाई वाली सड़क प्रस्तावित है। 15 से 18 मीटर चौड़ाई वाली नगर निगम की सड़क पर तकरीबन 24.20 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। चौथी सड़क: गोलघर कचहरी चौक से शास्त्री चौक होते हुए बेतियाहाता चौराहे तक 770 मीटर लम्बाई की लोक निर्माण विभाग भी सड़क प्रस्तावित है। यह सड़क 21 मीटर चौड़ी है। इसे स्मार्ट होने पर नगर निगम को 17.50 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान हैं। ऐसी होंगी स्मार्ट सड़कें इन सभी सड़कों को बेंगलुरु और चेन्नई की स्मार्ट रोड की तर्ज पर बनाया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए 06 इंच ऊंचा फुटपाथ बनाया जाएगा, जिसके नीचे ही नाली, बिजली के तारों के लिए डक्ट व पीने के पानी व गैस की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसका सबसे बड़े लाभ यह होगा कि नाली, बिजली या पीने के पानी संबंधी कोई खराबी आने पर सड़क नहीं खोदनी पड़ेगी, जिससे यातायात प्रभावित नहीं होगा। नम्बर गेम -80 करोड़ रुपये की धनराशि योजना के तीसरे चरण में मिलने की निगम को उम्मीद -97.35 करोड़ रुपये चयनित 04 सड़कों को स्मार्ट बनाने पर खर्च का अनुमान -55 करोड़ से द्वितीय फेज में गोलघर व आसपास स्मार्ट सड़कें बनाने को टेंडर प्रक्रिया में -44.88 करोड़ रुपये की लागत फस्ट फेज में राप्तीनगर वार्ड के शाहपुर में निर्माण शुरू ‘‘सीएम-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तीसरे चरण में सड़कों को स्वीकृत करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके तहत 04 सड़कों को प्रस्तावित करते हुए अनुमानित धनराशि शासन को स्वीकृति के लिए भेजी गई है। शासन स्तर पर सड़कों के चयन को स्वीकृति मिलने के उपरांत डीपीआर बनाने का काम शुरू होगा। संजय चौहान, मुख्य अभियंता नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।