गेहूं खरीद में प्रतापगढ़ सबसे पीछे, जताई नाराजगी
Prayagraj News - प्रयागराज में गेहूं खरीद में प्रतापगढ़ सबसे पीछे है, जहां लक्ष्य का केवल 16% ही खरीद हुआ है। सीडीओ हर्षिका सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खरीद बढ़ाने के लिए नए केंद्र स्थापित करें। प्रयागराज...

प्रयागराज। मंडल के सभी जिलों में गेहूं खरीद में प्रतापगढ़ सबसे पीछे है। यहां लक्ष्य के सापेक्ष अब तक महज 16 फीसदी ही खरीद हो सकी है। गुरुवार को सीडीओ व क्षेत्रीय विपणन अधिकारी (आरएफसी) हर्षिका सिंह ने मंडल के सभी जिलों की बैठककर कम खरीद पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि अपने यहां खरीद को बढ़ाएं। साथ ही नए क्रय केंद्र स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं। प्रतापगढ़ में इस वक्त तक लक्ष्य के सापेक्ष महज 16 फीसदी ही गेहूं की खरीद हुई है, जबकि प्रयागराज में सर्वाधिक 40 फीसदी केंद्रों पर खरीद की जा चुकी है।
वहीं कौशाम्बी और फतेहपुर में 22-22 फीसदी खरीद हुई। सीडीओ ने प्रयागराज के अधिकारियों की तरह अन्य जिलों में अफसरों को काम तेज करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी जगह क्रय केंद्रों को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा क्रय केंद्रों में शासन की मंशा के अनुरूप सभी बंदोबस्त करने के लिए कहा। कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। आने वाले दिनों में वो मंडल के किसी भी क्रय केंद्र पर औचक निरीक्षण करेंगी। अगर कहीं अव्यवस्था मिली या कम तौल की शिकायत हुई तो वहां के अफसर पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।