Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़why are 3 experts bullish on these 8 shares today telling the reason to buy

3 एक्सपर्ट्स इन 8 शेयरों पर आज क्यों हैं बुलिश, बता रहें हैं खरीदने की वजह

Stocks to Buy Today: भारती हेक्साकॉम लिमिटेड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इंडस टावर्स लिमिटेड, आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड, अपोलो टायर्स लिमिटेड, शोभा लिमिटेड और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
3 एक्सपर्ट्स इन 8 शेयरों पर आज क्यों हैं बुलिश, बता रहें हैं खरीदने की वजह

Stocks to Buy Today: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। जबकि, आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं। वहीं, प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने तीन स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इंडस टावर्स लिमिटेड, आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड, अपोलो टायर्स लिमिटेड, शोभा लिमिटेड और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड शामिल हैं।

सुमित बगड़िया की सलाह

1. भारती हेक्साकॉम: 1,685 रुपये पर खरीदें। स्टॉप लॉस 1,625 रुपये पर लगाकर चलें और टार्गेट 1,700 रुपये का रखें।

क्यों खरीदें: बुलिश कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट, वॉल्यूम के साथ नए हाई की ओर।

2. HDFC लाइफ इंश्योरेंस: 745 रुपये पर खरीदें। स्टॉप लॉस 720 का लगाकर रखें और टार्गेट 790 रुपये का लेकर चलें।

क्यों खरीदें: राउंडिंग बॉटम पैटर्न ब्रेकआउट, 52-वीक हाई के करीब।

गणेश डोंगरे की सलाह

3. हिंदुस्तान यूनिलीवर: 2,342 रुपये पर खरीदें। स्टॉप लॉस 2,300 पर लगाना न भूलें। टार्गेट 2,420 रुपये का रखें।

क्यों खरीदें: बुलिश ट्रेंड, सपोर्ट लेवल पर मजबूती।

4. इंडस टावर्स: 407 रुपये पर खरीदें। स्टॉप लॉस 398 और टार्गेट 418 रुपये पर लगाकर रखें।

क्यों खरीदें: बुलिश रिवर्सल, सपोर्ट से उछाल।

5. आदित्य बिड़ला कैपिटल: 197 रुपये पर खरीदें। स्टॉप लॉस 190 रुपये पर लगाना न भूलें और टार्गेट 207 रुपये का लेकर चलें।

क्यों खरीदें: ओवरसोल्ड जोन से रिकवरी की संभावना।

शिजू कूथुपलक्कल की सलाह

6. अपोलो टायर्स : 471.90 रुपये पर खरीदें। स्टॉप लॉस 460 रुपये पर लगाएं और टार्गेट 495 का लेकर चलें।

क्यों खरीदें: 100-EMA पर सपोर्ट, RSI में सुधार।

7. शोभा लिमिटेड (SOBHA): 1,322 रुपये पर खरीदें। स्टॉप लॉस 1,294 रुपये पर लगाएं और टार्गेट 1,390 रुपये का रखें।

क्यों खरीदें: डीसेंडिंग चैनल ब्रेकआउट, 50-EMA पर सपोर्ट।

8. इंद्रप्रस्थ गैस (IGL): 192.59 रुपये पर खरीदें। स्टॉप लॉस 188 रुपये पर लगाएं और टार्गेट 204 रुपये का रखें।

क्यों खरीदें: 50-EMA पार, वॉल्यूम के साथ उछाल।

शुक्रवार के लिए ट्रेड सेटअप

निफ्टी 50 के लिए एंजल वन के राजेश भोसले ने बताया कि 24,200 तत्काल सपोर्ट है, जबकि 24,000-23,800 मजबूत सपोर्ट जोन है। 24,550 प्रमुख रेजिस्टेंस होगा।

बैंक निफ्टी: असीत सी. मेहता के हृषिकेश के अनुसार, 56,000 रेजिस्टेंस और 54,450 सपोर्ट होगा।

Q4 रिजल्ट और ग्लोबल मार्केट: मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ केमका ने कहा, "बाजार में कुछ शेयरों/सेक्टर्स में हलचल रहेगी। गुरुवार को अडानी एंटरप्राइज, अडानी पोर्ट्स, और शुक्रवार को मारिको, गोदरेज प्रॉपर्टीज के नतीजे आएंगे।"

डिस्क्लेमर: ये सुझाव विशेषज्ञों के तकनीकी विश्लेषण पर आधारित हैं। निवेश से पहले अपने सलाहकार से सलाह लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें