Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sri Adhikari Brothers share crash 68 percent in ytd after delivered huge 1 lakh turn into 3 crore rupees

₹1 लाख के निवेश को बना दिया ₹3 करोड़, अब गिरता ही जा रहा शेयर, 2 महीने के भीतर 68% टूट गया भाव

  • पिछले एक साल में यह शेयर 43 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। यानी 1000% से अधिक का रिटर्न बनता है। पांच साल में अब तक इसमें करीबन 40,000% तक की तेजी देखी गई है। 20 फरवरी 2020 को यह शेयर 1.26 रुपये के भाव पर था। यानी एक लाख लगाने वालों को पांच साल में 3 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
₹1 लाख के निवेश को बना दिया ₹3 करोड़, अब गिरता ही जा रहा शेयर, 2 महीने के भीतर 68% टूट गया भाव

Penny Stock: शेयर बाजार के लिए साल 2025 अब तक बेहद ही खराब रहा है। इस दौरान कई शेयरों अपने लाइफ टाइम लो पर आ गए हैं। ज्यादातर निवेशकों के पोर्टफोलियो लाल हो गए हैं। बाजार में भारी गिरावट के बीच, पिछले साल के मल्टीबैगर शेयरों की हालात और भी अधिक पस्त हैं। आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसमें तो इस साल अब तक 68% तक की तगड़ी गिरावट देखी गई, जबकि पिछले साल इस शेयर का मल्टीबैगर रिटर्न रहा था। हम बात कर रहे हें- श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क (Sri Adhikari Brothers Television Network) के शेयरों की। कंपनी के शेयर इन दिनों लगातार गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

बता दें कि पिछले सप्ताह ही कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क का नेट घाटा दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 22.79 करोड़ रुपये हो गया, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 5.22 करोड़ रुपये का नेट घाटा हुआ था। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 637.50% बढ़कर 2.36 करोड़ रुपये हो गई, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 0.32 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:₹117 तक जाएगा यह पावर शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, LIC के पास भी 40 करोड़ शेयर
ये भी पढ़ें:गोल्डमैन सैक्स ने खरीद डाले इस दिग्गज कंपनी के 7.28 लाख शेयर, रॉकेट बना भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क के शेयर आज 2% की गिरावट के साथ 498.90 रुपये पर आ गए। इससे पहले इसका बंद भाव 509.05 रुपये था। इस साल अब तक यह शेयर 68% तक टूट गया। इस दौरान इसकी कीमत करीबन 1500 रुपये से गिरकर वर्तमान प्राइस तक आ गई है। महीनेभर में 22% और पांच दिन में 8% तक गिरा है। वहीं, पिछले एक साल में यह शेयर 43 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। यानी 1000% से अधिक का रिटर्न बनता है। पांच साल में अब तक इसमें करीबन 40,000% तक की तेजी देखी गई है। 20 फरवरी 2020 को यह शेयर 1.26 रुपये के भाव पर था। यानी एक लाख लगाने वालों को पांच साल में 3 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा करा दिया होता।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें