सरकारी बैंकों के शेयरों पर टूटे निवेशक, सभी 12 स्टॉक्स में बंपर उछाल
- सरकारी बैंकों के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े हैं। पीएसयू बैंक निफ्टी 4.41 फीसद उछलकर 7711 के लेवल पर पहुंच गया। इसमें 325 फीसद की उछाल दर्ज की गई।
Nifty PSU Bank: एग्जिट पोल्स में मोदी सराकर के फिर आने के प्रबल आसार से शेयर मार्केट रॉकेट बन गया है। सरकारी बैंकों के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े हैं। पीएसयू बैंक निफ्टी 4.41 फीसद उछलकर 7711 के लेवल पर पहुंच गया। इसमें 325 फीसद की उछाल दर्ज की गई। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में आए इस तेजी के बंपर तूफान में सबसे बड़ा योगदान इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक समेत सभी 12 बैंकिंग स्टॉक्स का है।
इंडियन बैंक के शेयर आज 629.90 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में 5.94 पर्सेंट की तेजी के साथ 601.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। आज इसने 632.70 रुपये का 52 हफ्ते का हाई बनाया।
बैंक ऑफ बड़ौदा: इस सरकारी बैंक के शेयरों को खरीदने के लिए लूट मची है। आज यह 277 रुपये पर खुलने के बाद 284.35 रुपये के दिन के हाई पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 285.60 रुपये है। शुरुआती कारोबार में यह 5.87 पर्सेंट की तेजी के साथ 280.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
एसबीआई: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर आज 863.55 रुपये पर खुलने के बाद 52 हफ्ते के नए हाई 877.20 रुपये पर पहुंच गए। करीब सवा दस बजे एसबीआई के शेयर 4.48 फीसद ऊपर 867.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
आईओबी: इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर भी 4.28 फीसद ऊपर 71.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। सुबह यह स्टॉक 73.70 रुपये पर खुला और 73.70 रुपये पर पहुंच गया।
केनरा बैंक: केनरा बैंक भी आज अपने 52 हफ्ते के हाई 126.58 रुपये के बेहद करीब 125.35 रुपये पर पहुंचने में कामयाब रहा। यह स्टॉक सवा दस बजे के करीब 4.24 फसद ऊपर 123 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
बैंक ऑफ इंडिया: इस पीएसयू बैंक के शेयरों में साढ़े दस बजे के करीब 3.85 फीसद की तेजी थी। आज यह 135 रुपये पर खुला और 133.65 रुपये पर पहुंच गया।
यूनियन बैंक के शेयरों में 3.72 फीसद की तेजी है और यह 166.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। सुबह इसने 168 शुरुआत की और 169 रुपये के 52 हफते के हाई पर पहुंच गया।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।