Drigraj Madheshia| नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाता |
Mon, 03 Jun 2024 03:49 PM हमें फॉलो करें एग्जिट पोल्स में एक बार फिर मोदी सरकार के आसार को देखते हुए शेयर मार्केट में तेजी का तूफान है। सेंसेक्स आज 76468.78 और निफ्टी 23623.90 अंक के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों और मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला।
3 Jun 2024, 03:49:07 PM IST
निवेशकों को 14 लाख करोड़ रुपये का फायदा
चुनावी नतीजे आने से ठीक पहले शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 3.39 पर्सेंट या 2507.47 अंक की तेजी के साथ 76,468.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.25 पर्सेंट की तेजी के साथ 23.263.90 पर बंद हुआ। बता दें कि बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में सोमवार को करीब 14 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,777.58 अंक या 3.75 पर्सेंट उछलकर 76,738.89 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
3 Jun 2024, 02:49:32 PM IST
रिलायंस के शेयर रिकॉर्ड हाई के बेहद करीब
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गए हैं। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली इस कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। बीएसई में कंपनी के शेयर एक वक्त पर 3024.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। जोकि 3024.80 रुपये के 52 वीक हाई से महज चंद कदम दूर था।
3 Jun 2024, 02:19:56 PM IST
SBI के शेयरों में 10% की तेजी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर आज 10 प्रतिशत की उछाल के साथ बीएसई में 912.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यह स्टेट बैंक का 52 वीक हाई भी है। शेयरों में तेजी के बाद एसबीआई का मार्केट कैप भी 8 लाख करोड़ रुपये का क्रॉस कर गया।
3 Jun 2024, 01:41:53 PM IST
BSE और NSE में 3% की उछाल
बीएसई सेंसेक्स 3.11 प्रतिशत या फिर 2303.81 अंकों की तेजी के साथ 76,265.12 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था। एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स को छोड़कर सेंसेक्स में सभी 28 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे।
3 Jun 2024, 12:37:20 PM IST
पावर और एनर्जी कंपनियों के शेयर दिख रहे दम
शेयर मार्केट में आई आज बंपर तेजी में सबसे अधिक दम पावर और एनर्जी कंपनियों के शेयर दिखा रहे हैं। लॉर्ज कैप सेगमेंट में सबसे ऊपर अडानी पावर है। इसके अलावा पावर ग्रिड, एनटीपीसी, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन भी उछल रहे हैं।
3 Jun 2024, 11:10:20 AM IST
पॉवर ग्रिड आज सेंसेक्स का सिकंदर
सेंसेक्स का सिकंदर आज पॉवर ग्रिड है। इसके शेयरों में 10 फीसद से अधिक की उछाल है और यह 342 रुपये पर पहुंच गया है। इसके बाद एनटीपीसी है, जियमें 8.55 फीसद की तेजी है। स्टेट बैंक इसमें तीसरे नंबर पर है। इसमें 884.90 रुपये की उछाल है।
3 Jun 2024, 11:07:33 AM IST
मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ तीन महीने के निचले स्तर पर
भारत की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ मई में तीन महीने के निचले स्तर पर आ गई। इसके पीछे हीट वेब का असर माना जा रहा है। क्योंकि, कुछ कंपनियों को काम के घंटे कम करने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन सोमवार को एक व्यापार सर्वेक्षण से पता चला कि मजबूत अंतरराष्ट्रीय बिक्री से फैक्ट्री गतिविधि कुल मिलाकर मजबूत रही। एसएंडपी ग्लोबल द्वारा एचएसबीसी फाइनल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग इडेक्स अप्रैल के 58.8 की तुलना में मई में 57.5 पर आ गया, जो 58.4 के प्रारंभिक अनुमान से कम है।
3 Jun 2024, 10:58:48 AM IST
एग्जिट पोल में मोदी रिटर्न से अडानी के शेयर चमके
एग्जिट पोल में मोदी रिटर्न की भविष्यवाणी से अडानी ग्रुप के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी है। आज अडानी के शेयरों में 16% तक उछाल आया है। अडानी की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के संयुक्त मार्केट कैप में लगभग 1.4 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जिससे उनका कुल मार्केट वैल्यू 19.24 लाख करोड़ रुपये हो गई।
3 Jun 2024, 10:46:24 AM IST
डॉलर के सामने रुपया भी दहाड़ा
रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 38 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.04 पर पहुंच गया। यह उसका तीन महीने का उच्चतम स्तर है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.09 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.04 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 38 पैसे की बढ़त दर्शाता है। इस वर्ष 18 मार्च को रुपया 83.00 के स्तर को पार कर गया था।
3 Jun 2024, 10:28:52 AM IST
सरकारी बैंकों के शेयरों पर टूटे निवेशक
सरकारी बैंकों के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े हैं। इंडियन बैंक के शेयर ने आज 632.70 रुपये का 52 हफ्ते का हाई बनाया। बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों को खरीदने के लिए लूट मची है। आज यह 277 रुपये पर खुलने के बाद 284.35 रुपये के दिन के हाई पर पहुंच गया।
3 Jun 2024, 10:07:40 AM IST
चंद मिनटों में निवेशकों ने ₹11 लाख करोड़ कमाए
बाजार खुलने के चंद मिनटों में ही निवेशकों की पूंजी में 11 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। क्योंकि, आज बीएसई सेंसेक्स 2,178 अंक या 2.94% बढ़कर 76,139 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 579 अंक या 2.57% बढ़कर 23,109 पर कारोबार कर रहा था।
3 Jun 2024, 10:00:23 AM IST
209 स्टॉक्स में अपर सर्किट
एग्जिट पोल्स में मोदी सराकर के फिर आने के प्रबल आसार से शेयर मार्केट रॉकेट बन गया है। खरीदारी की होड़ इस कदर है कि एनएसई पर 2470 स्टॉक्स ट्र्रेड कर रहे हें, जिनमें 1999 हरे निशान पर हैं। केवल 378 लाल हैं। कुल 209 स्टॉक्स में अपर सर्किट और 50 में लोअर सर्किट लगा है।
3 Jun 2024, 09:53:57 AM IST
निफ्टी के सभी इंडेक्स में जबरदस्त तेजी
आज बैंक निफ्टी से लेकर ऑयल एंड गैस तक सभी सेक्टोरल इंडेक्स बमबम बोल रहे हें। निफ्टी पीएसयू बैंक में 4.88 फीसद की उछाल है। ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 4 फीसद से ऊपर उछल रहा है। निफ्टी रियल्टी में 3.44 फीसद, मेटल में 3.22 फीसद, प्राइवेट बैंक में 2.52 फीसद, फाइनेंशियल सर्विसेज में 3 फीसद से अधिक की तेजी है।