Hero motocorp q4 result profit rises dividend declared at 65 rs share check detail हर शेयर पर 65 रुपये दे रही यह दिग्गज कंपनी, मुनाफे में इजाफा, दांव लगाने की होड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hero motocorp q4 result profit rises dividend declared at 65 rs share check detail

हर शेयर पर 65 रुपये दे रही यह दिग्गज कंपनी, मुनाफे में इजाफा, दांव लगाने की होड़

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 943 करोड़ रुपये रहा था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
हर शेयर पर 65 रुपये दे रही यह दिग्गज कंपनी, मुनाफे में इजाफा, दांव लगाने की होड़

टू-व्हीलर की चर्चित कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में बंपर उछाल आया है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इस खबर के बीच हीरो मोटोकॉर्प के शेयर की खरीदारी देखी गई। सप्ताह के दूसरे दिन शेयर करीब 2 फीसदी चढ़ गए। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 1.81% बढ़कर 4062.90 रुपये पर थी। इस दौरान निवेशकों में दांव लगाने की होड़ थी।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 943 करोड़ रुपये रहा था। हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय सालाना आधार पर 9,794 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,244 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने तिमाही में मोटरसाइकिल तथा स्कूटर की 13.81 लाख इकाइयां बेचीं, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में बेची गई 13.92 लाख इकाइयों से थोड़ी सी कम है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का प्रॉफिट 17 प्रतिशत बढ़कर 4,376 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय भी बढ़कर 41,967 करोड़ रुपये हो गई।

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी के बोर्ड ने 65 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों द्वारा अनुमोदन के अधीन है। इसका मतलब हुआ कि मंजूरी के बाद निवेशकों को प्रति शेयर 65 रुपये मिलेंगे। डिविडेंड का भुगतान एजीएम के 30 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा।

क्या कहा कंपनी के सीईओ ने

हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी निदेशक एवं कार्यवाहक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम एस. कस्बेकर ने कहा- हमने इस वर्ष अबतक का सर्वाधिक राजस्व और लाभ हासिल किया है। इससे लगातार 24वें वर्ष बाजार के अगुवा के रूप में हमारी स्थिति मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 दोनों में हम शीर्ष पर रहे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।