Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RattanIndia Power Ltd share hits 5 percent upper circuit stock price surges 1 rupees to 16 rupees

₹1 के पावर शेयर पर टूट पड़े निवेशक, ₹16 पर पहुंच गया भाव, खरीदने की मची जबरदस्त लूट

  • Power Stock To Buy: पावर प्रोजेक्ट्स डेवलपर और बिजली जनरेटर रतनइंडिया पावर के शेयर (RattanIndia Power Ltd share) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on

Power Stock To Buy: पावर प्रोजेक्ट्स डेवलपर और बिजली जनरेटर रतनइंडिया पावर के शेयर (RattanIndia Power Ltd share) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 16.82 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। पावर कंपनी का यह शेयर पिछले एक साल से शानदार रिटर्न दे रहा है। सालभर में यह शेयर 230% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 5 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।

1000% चढ़ गया है भाव

बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, रतनइंडिया पावर के शेयर पिछले पांच दिन में 8%, छह महीने में 64 प्रतिशत चढ़ गए हैं। हालांकि, साल-दर-साल (YTD) आधार पर पावर सेक्टर का यह स्टॉक 82 प्रतिशत बढ़ा है और पिछले पांच साल में स्मॉलकैप स्टॉक ने 1000% तक का रिटर्न दिया है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 1 रुपये थी। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 21.13 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 4.67 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 9,032.52 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:50% का टूट गया यह शेयर, लगातार गिर रहा भाव, ₹136 पर आ गया दाम, इस खबर का है असर

मार्च तिमाही के नतीजे

रतनइंडिया पावर को मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 10,665.75 करोड़ रुपये रहा था। एकबारगी मिली आय से कंपनी बड़ा मुनाफा कमाने में कामयाब रही है। कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 483.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 988.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 995.73 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 8,896.75 रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसे 1,869.85 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 3,559.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,704.78 करोड़ रुपये हो गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें