95% बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹51 पर आया शेयर
- Patel Engineering Q2 Result: पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज 6% तक चढ़कर 51.92 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। पटेल इंजीनियरिंग के शेयर बीते पांच दिन में 3% गिरा है।
Patel Engineering Q2 Result: पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज 6% तक चढ़कर 51.92 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 95.05 प्रतिशत बढ़कर 73.44 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 37.65 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने क्या कहा?
पटेल इंजीनियरिंग ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,230.98 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,046 करोड़ रुपये थी। कंपनी की प्रबंध निदेशक कविता शिरवाइकर ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में हमारा प्रदर्शन निरंतर वृद्धि तथा परिचालन दक्षता को दर्शाता है, जिसमें राजस्व में 14.98 प्रतिशत की वृद्धि और लाभप्रदता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई।’’
कंपनी के शेयरों के हाल
पटेल इंजीनियरिंग के शेयर बीते पांच दिन में 3% गिरा है और महीनेभर में 7% तक गिरा है। छह महीने में 9% गिर गया है। इस साल अब तक यह शेयर 22% लुढ़क गया है। सालभर में इसमें 7% की तेजी और पांच साल में 300% तक की तेजी आई है। इस दौरान यह शेयर 13 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 79 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 46.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4,236.23 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।