₹54 पर आ गया निवेशकों का फेवरेट शेयर, लगातार टूट रहा भाव, पहले खूब किया था मालामाल
- पिछले कुछ साल में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stock Return) देने वाले पेनी शेयरों की बात होती है तो सुजलॉन एनर्जी का जिक्र जरूर होता है। तगड़े रिटर्न की वजह से यह शेयर निवेशकों का फेवरेट बना और ताबड़तोड़ खरीदारी भी हुई।
Suzlon Energy Share: पिछले कुछ साल में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stock Return) देने वाले पेनी शेयरों की बात होती है तो सुजलॉन एनर्जी का जिक्र जरूर होता है। तगड़े रिटर्न की वजह से यह शेयर निवेशकों का फेवरेट बना और ताबड़तोड़ खरीदारी भी हुई। हालांकि, अब नवंबर महीने में यह शेयर बिकवाली मोड में है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में बुधवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट रही। यह शेयर 9% से ज्यादा गिरकर 53.46 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। कारोबार के अंत में शेयर 8.40% टूटकर 54.40 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि पांच दिनों की गिरावट के दौरान शेयर में 20% से ज्यादा की गिरावट आई है। हाल ही में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों के सर्किट लिमिट में बदलाव हुआ है। यह लिमिट पहले के 5% सर्किट से बदलकर 10% हो गया है।
मैनेजमेंट के अधिकारी का इस्तीफा
हाल ही में सुजलॉन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (नए कारोबार) ईश्वर चंद मंगल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते दिनों कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में त्यागपत्र के बारे में बताते हुए कहा कि मंगल ने बाहर नए अवसरों का पता लगाने के लिए आठ नवंबर, 2024 को कारोबारी समय समाप्ति से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह वित्त वर्ष 1995-1996 में संस्थापक कर्मचारी के रूप में शामिल हुए थे।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
सुजलॉन के नतीजे की बात करें तो सितंबर तिमाही के दौरान प्रॉफिट लगभग दोगुना होकर 201 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 102 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की कुल आय 2024-25 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 2,121.23 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,428.69 करोड़ रुपये थी।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
सुजलॉन एनर्जी पर कवरेज करने वाले पांच विश्लेषकों में से तीन के पास शेयर पर "होल्ड" रेटिंग है, जबकि अन्य दो के पास "खरीद" रेटिंग है। कंपनी की ऑर्डर बुक फिलहाल 5.1 गीगावाट है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।