Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Stock Blue Pearl Agriventures announced split record date not to for away

10 टुकड़ों में बंटने जा रहा यह मल्टीबैगर स्टॉक, 6 महीने में पैसा हुआ दोगुना, रिकॉर्ड डेट नजदीक

  • Stock Split: ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स लिमिटेड (Blue Pearl Agriventures Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
10 टुकड़ों में बंटने जा रहा यह मल्टीबैगर स्टॉक, 6 महीने में पैसा हुआ दोगुना, रिकॉर्ड डेट नजदीक

Stock Split: ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स लिमिटेड (Blue Pearl Agriventures Ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी के शेयरों का भाव 200 रुपये से कम का है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में -

होली के बाद है रिकॉर्ड डेट

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 टुकड़ों में बांट दिया जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने बताया है कि 20 मार्च की तारीख स्टॉक के बंटवारे के लिए रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी इस दिन यह शेयर 10 टुकड़ों में टूट जाएगा।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है मल्टीबैगर स्टॉक, जानें रिकॉर्ड डेट

बता दें, इस से पहले ना तो कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था। ना ही कंपनी ने एक बार भी डिविडेंड दिया था। बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस कंपनी ने कभी भी अपने निवेशकों को बोनस शेयर भी नहीं दिया है।

6 महीने में पैसा किया डबल

एक तरफ जहां ज्यादातर स्टॉक शेयर बाजार में संघर्ष कर रहे हैं तो वहीं यह कंपनी निवेशकों को मोटा रिटर्न देने में सफल रही है। 3 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 42 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 248 प्रतिशत बढ़ा है।

एक साल में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों 300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 169.75 रुपये और 52 वीक लो लेवल 42.13 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4.35 करोड़ रुपये का है। बता दें, इस कंपनी में प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 19.67 प्रतिशत की है। वहीं, पब्लिक की हिस्सेदारी 80.33 प्रतिशत की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।