शानदार लिस्टिंग के बाद अब 15% चढ़ गया शेयर, निवेशकों को पहले ही दिन तगड़ा मुनाफा
- Swiggy IPO Listing Today 13 Nov: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को बाजार में लिस्ट हो गए। इस साल का मोस्ट अवेटेड आईपीओ आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए हैं।
Swiggy IPO Listing Today 13 Nov: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को बाजार में लिस्ट हो गए। इस साल का मोस्ट अवेटेड आईपीओ आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयरों की बीएसई पर आईपीओ प्राइस बैंड 390 रुपये के मुकाबले 5.64% प्रीमियम के साथ 412 रुपये पर लिस्टिंग हुई है। वहीं, एनएसई पर स्विगी के शेयर करीबन 8% प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 15% तक चढ़कर 449 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि ग्रे मार्केट में इसका भाव 1% प्रीमियम तक चला गया था। इससे फ्लैट या फिर डिस्काउंट लिस्टिंग के कयास लगाए रहे थे।
निवेशकों से मिला था शानदार रिस्पॉन्स
बता दें कि स्विगी के आईपीओ को तीन दिन में 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 16,01,09,703 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 57,53,07,536 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 6.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 1.14 गुना सब्सक्राइब किया गया। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 41 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। स्विगी ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए थे।
6 नवंबर को खुला था आईपीओ
स्विगी का आईपीओ 6 से 8 नवंबर तक निवेश के लिए ओपन हुआ था। बेंगलुरु स्थित कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये के शेयरों का नया इश्यू और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।