Multibagger sme stock sathlokhar synergys global gives 250 percent return to ipo allottees in eight months 9 महीने पहले आया IPO, अब भी करता है मालामाल, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger sme stock sathlokhar synergys global gives 250 percent return to ipo allottees in eight months

9 महीने पहले आया IPO, अब भी करता है मालामाल, आपका है दांव?

  • Multibagger SME Stock: सथलोखर सिनर्जीस ईएंडसी ग्लोबल लिमिटेड के शेयर की आखिरी कीमत 488.50 रुपये थी। यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 11% बढ़कर बंद हुआ।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
9 महीने पहले आया IPO, अब भी करता है मालामाल, आपका है दांव?

Multibagger SME Stock: बीते एक साल में कई ऐसे आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक आईपीओ-सथलोखर सिनर्जीस ईएंडसी ग्लोबल लिमिटेड का है। इस कंपनी के आईपीओ ने सिर्फ नौ महीने में निवेशकों को 250% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर के परफॉर्मेंस की डिटेल जान लेते हैं।

कब लॉन्च हुआ था आईपीओ

अगस्त 2024 में सथलोखर सिनर्जीस ईएंडसी ग्लोबल लिमिटेड की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। कंपनी का आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को खुला और 2 अगस्त, 2024 को बंद हुआ, जिसकी कीमत ₹140 प्रति शेयर थी और इसकी जबरदस्त मांग देखी गई। इस आईपीओ को कुल मिलाकर 211.13 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें निवेशकों ने 42.28 लाख शेयरों के मुकाबले 89.26 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में सबसे अधिक 382.11 गुना आवेदन प्राप्त हुए, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 171.55 गुना आवेदन प्राप्त हुए। वहीं, खुदरा निवेशकों की श्रेणी में भी 160.47 गुना आवेदन प्राप्त हुए।

कब हुई थी लिस्टिंग

इस कंपनी के शेयर ने 6 अगस्त, 2024 को शेयर बाजार में एंट्री ली। यह IPO के इश्यू प्राइस से 85.7% अधिक प्रीमियम ₹260 पर लिस्ट हुआ था। शेयर ने एक महीने से भी कम समय में ₹695.45 के ऑल टाइम हाई को टच कर लिया। हालांकि, शेयर को कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। वर्तमान में शेयर की कीमत ₹488 है।

कंपनी के पास कई ऑर्डर

बता दें कि सथलोखर सिनर्जीस ईएंडसी ग्लोबल लिमिटेड को पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के स्वामित्व वाली कंपनी सीलोन बेवरेज कैन प्राइवेट लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर ₹220 करोड़ का है। सथलोखर सिनर्जीस ईएंडसी ग्लोबल लिमिटेड की बात करें तो इमारतों और बुनियादी ढांचे की फैसलिटीज के निर्माण के लिए विशेष इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं प्रोवाइड करती है। कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में 384.8% बढ़कर 26.18 करोड़ रुपये हो गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।