Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mazagon Share jumped over 5 Percent company sole qualifying contender for 70000 crore rupee submarine Project

लार्सन को झटका, रॉकेट बने मझगांव के शेयर, ₹70000 करोड़ के सबमरीन प्रोजेक्ट का है मामला

  • मझगांव डॉक के शेयर 5% से अधिक की तेजी के साथ 2423.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मझगांव के शेयरों में यह तेजी उस रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि 70000 करोड़ रुपये के सबमरीन प्रोजेक्ट की रेस में अब केवल मझगांव डॉक बची है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
लार्सन को झटका, रॉकेट बने मझगांव के शेयर, ₹70000 करोड़ के सबमरीन प्रोजेक्ट का है मामला

लार्सन एंड टूब्रो के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ 3460.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ BSE में 2423.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। लार्सन के शेयरों में यह गिरावट और मझगांव के शेयरों में यह तेजी उस रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि देश के 70000 करोड़ रुपये के सबमरीन प्रोजेक्ट के लिए लार्सन की बोली को डिसक्वॉलीफाई कर दिया गया है। अब इस प्रोजेक्ट की रेस में केवल मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स बची है। फिलहाल, इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है।

प्रोजेक्ट की शर्तों को पूरा करती है मझगांव डॉक की बोली
सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एक टेक्निकल ओवरसाइट कमेटी ने निर्धारित किया है कि केवल मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) और जर्मनी के थिसेनक्रूप मरीन सिस्टम्स की तरफ से जमा की गई बोली ही पात्रता की शर्तों को पूरा करती है। वहीं, लार्सन एंड टूब्रो और स्पेन की नवंतिया की संयुक्त बोली प्रोजेक्ट के लिए जरूरी मापदंडों के तहत क्वॉलीफाई नहीं कर पाई है। रक्षा मंत्री की अगुवाई वाली डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) की जल्द ही बैठक हो सकती है, जिसमें बिडर के सेलेक्शन पर फैसला लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:10 महीने से कम में 1400% की तूफानी तेजी, विजय केडिया ने लगाया है बड़ा दांव

एक साल में मझगांव डॉक के शेयरों में 110% से ज्यादा की तेजी
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में पिछले एक साल में 110 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। मझगांव डॉक के शेयर 23 जनवरी 2024 को 1144.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 23 जनवरी 2025 को 2423.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 2690 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2020 को 84.03 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 23 जनवरी 2025 को 2400 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2929.98 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 898.55 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें