Women Demand Pension Increase and Employment Opportunities in Ballia s Livelihood Program 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं ने की पेंशन राशि बढ़ाने की मांग, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsWomen Demand Pension Increase and Employment Opportunities in Ballia s Livelihood Program

60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं ने की पेंशन राशि बढ़ाने की मांग

फोटो नं.11, भगतपुर में मां गायत्री जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी व समूह की महिलाएं।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 16 May 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं ने की पेंशन राशि बढ़ाने की मांग

बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की भगतपुर पंचायत अंतर्गत कृष्णानंद चौधरी के दरवाजे पर गुरूवार को जीविका द्वारा जन संवाद कार्यक्रम किया गया। महिलाओं ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। इन कार्यक्रमों में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं, दिव्यांगों द्वारा पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की गई। वहीं अन्य महिलाओं द्वारा रोजगार के अवसर पैदा करने, जीविका भवन के निर्माण, गांव से प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए छोटी बस उपलब्ध कराने, नाला, सड़क, लड़कियों के लिए अलग खेल मैदान, गांव में विवाह भवन बनवाने, लाईब्रेरी की मांगें उठाई गई। उपस्थित महिलाओं ने कहा वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ेगी तभी हमलोगों का जीवनयापन सही ढ़ंग से हो पाएगा।

नोडल अधिकारी सह प्रखंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार पांडेय को जीविका दीदी द्वारा पौधे देकर सम्मानित किया गया। बीईओ ने कहा कि अपने बच्चों को समय से विद्यालय भेजें। उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारीदी। मौके पर जीविका कर्मी मीनाक्षी कुमारी, कंचन कुमारी, प्रेम कुमार, सुमित कुमार, बीपीएम आर के रंजन सहित अन्य थे। बथौली में महिला संवाद बीहट। बरौनी की बथौली पंचायत के युग संकुलाधीन दो ग्राम संगठनों पर शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम हुआ। नारायण और गोविंद ग्राम संगठन पर हुए महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदी समेत अन्य महिलाओं ने ग्राम संगठन के जरूरत की योजनाओं को पूरा करने की मांग भी की की गई। जीविका की बीपीएम मोनिका कुमारी ने बताया कि शनिवार को बथौली के विशाल व क्रांति ग्राम संगठन पर महिला संवाद का कार्यक्रम होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।