NCC Students Launch Anti-Drug Campaign in Teghra नशामुक्त भारत बनाने में एनसीसी कैडेट्स की जिम्मेदारी अधिक: डॉ. पार्वती, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsNCC Students Launch Anti-Drug Campaign in Teghra

नशामुक्त भारत बनाने में एनसीसी कैडेट्स की जिम्मेदारी अधिक: डॉ. पार्वती

तेघड़ा में एनसीसी छात्रों ने नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की। आरबीएस कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने नशा के प्रभावों पर चर्चा की और नशे से दूर रहने के उपाय बताए। एनसीसी सीटीओ डॉ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 16 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
नशामुक्त भारत बनाने में एनसीसी कैडेट्स की जिम्मेदारी अधिक: डॉ. पार्वती

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि।एनसीसी के छात्रों द्वारा नशामुक्ति अभियान कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। आरबीएस कॉलेज तेयाय में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों द्वारा नशा के गिरफ्त में आए युवकों की परेशानी को साझा करते हुए छात्र जीवन में नशा से बचने का रास्ता बताया गया। मौके पर मौजूद एनसीसी सीटीओ डॉ पार्वती कुमारी ने कहा कि छात्र जीवन में ही लोग नशा के चंगुल में फंसते हैं। इससे न केवल स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि जीवन पर पर भकटाव और कई अन्य तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती है। प्राचार्य डॉ. गाजी सलाउद्दीन ने बताया कि नशा मुक्त भारत के लिए एनसीसी के छात्रों की जबावदेही बढ़ गई है।

अपने देश में नशा के प्रति युवकों का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। एनसीसी कैडेट्स की जिम्मेदारी है कि अपने आसपास के युवकों को इससे बचने का रास्ता बताएं। उन्हें प्रेरित करें। मौके पर छात्रों ने नशामुक्ति के लिए चित्रकारी, रंगोली आदि बना कर लोगों में जागरूकता बढ़ाने का काम किया। कार्यक्रम में दर्जनों एनसीसी छात्रों व शिक्षक भाग लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।