Two Swindlers Arrested for Withdrawal of 7 Lakhs from Elderly Man s Bank Account सात लाख की बैंक धोखाधड़ी में मोहनपुर से दो गिरफ्तार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTwo Swindlers Arrested for Withdrawal of 7 Lakhs from Elderly Man s Bank Account

सात लाख की बैंक धोखाधड़ी में मोहनपुर से दो गिरफ्तार

सात लाख की बैंक धोखाधड़ी में मोहनपुर से दो गिरफ्तार बुजुर्ग के खाते से निकासी की गई थी रकम शेरघाटी, निज संवाददाता एक बुजुर्ग बैंक खाताधारक के बैंक खाते

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 18 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
सात लाख की बैंक धोखाधड़ी में मोहनपुर से दो गिरफ्तार

एक बुजुर्ग के बैंक खाते से सात लाख रुपये की निकासी करने वाले दो शातिर बदमाशों को शेरघाटी थाने की पुलिस ने मोहनपुर थाने के सिरियावां गांव से गिरफ्तार किया है। शेरघाटी के थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान विकास कुमार और सुनील कुमार के रूप में हुई है। दोनों मोहनपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। इसके साथ ही धोखाधड़ी के इस कांड में गिरफ्तार होने वालों की संख्या तीन हो गई है। इससे पूर्व भी एक अभियुक्त को जेल भेजा गया था। पुलिस का कहना है कि चार साल पुराने इस मामले में चिंहित अभियुक्त लगातार भागे फिर रहे थे।

शेरघाटी थाने में धोखाधड़ी कांड के पीड़ित उमेश गहलौत ने 2 अगस्त 2021 को यह मुकदमा दर्ज कराया था। आमस थाने के करमडीह गांव के रहने वाले 65 वर्षीय खाताधारक का कहना है कि एसबीआइ की शेरघाटी शाखा में रहे उनके बैंक खाते में तब बीस लाख रुपये जमा थे। जब उन्होंने अगस्त 2021 में बैंक से पैसे की निकासी की तो पता चला कि पिछले एक महीने से दस-दस हजार रुपये करके कई बार बैंक खाते से पैसे की निकासी गलत ढंग से कर ली गई है। निकासी की गई कुल रकम सात लाख रुपये से अधिक थी। बाद में पुलिस जांच के दौरान बदमाशों की करतूत और उनकी पहचान सामने आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।