Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence company Apollo Micro Systems Share surges huge after bag back to back order stock price 115 rupees

डिफेंस कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट,एक साथ मिल गए कई ऑर्डर, ₹115 पर आया भाव

  • Apollo Micro Systems Share - हैदराबाद स्थित एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी को एक साथ कई ऑर्डर मिले हैं। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसे कई प्राइवेट कंपनियों से 50.97 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट,एक साथ मिल गए कई ऑर्डर, ₹115 पर आया भाव

Apollo Micro Systems Share - हैदराबाद स्थित एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी को एक साथ कई ऑर्डर मिले हैं। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसे कई प्राइवेट कंपनियों से 50.97 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 2% तक चढ़कर 115.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। इससे पहले बुधवार को कारोबार के दौरान एनएसई पर यह डिफेंस स्टॉक 2.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 114.55 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था।

क्या है ऑर्डर डिटेल

कंपनी ने कहा कि उसे रिलायबल टेक्नोसिस्टम्स (11.69 करोड़ रुपये) और कॉरपोरेट इन्फोटेक (39.28 करोड़ करोड़ रुपये) से ऑर्डर मिले हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने कहा कि रिलायबल टेक्नोसिस्टम्स के ऑर्डर की नेचर में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट का निर्माण शामिल है और इसे 4 महीने की अवधि के भीतर पूरा किया जाएगा। कंपनी ने आगे कहा कि वह कॉरपोरेट इन्फोटेक को आईपी सीसीटीवी सिस्टम की सप्लाई करेगी और इसका ऑर्डर तीन महीने के भीतर पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:इंफ्रा कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, ₹131 है भाव
ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर बनेगा रॉकेट! ₹1400 जाएगा भाव, एनालिस्ट का अनुमान

कंपनी के शेयरों के हाल

बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, पिछले एक साल में स्मॉलकैप डिफेंस स्टॉक 5 फीसदी फिसल गया है। दो और तीन सालों में, रक्षा स्टॉक ने क्रमशः 255 प्रतिशत और 830 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 5 सालों में काउंटर 1600 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। मई 2023 में, कंपनी ने अपने शेयरों को 10:1 (1 के लिए 10) के अनुपात में विभाजित किया था। पिछले लगातार तीन सेशंस से अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है। काउंटर 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग औसत से अधिक लेकिन 5-दिन, 20-दिन और 50-दिवसीय मूविंग औसत से कम पर कारोबार कर रहा है।

कंपनी का कारोबार

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का एक कंपोनेंट, इंफ्रा, परिवहन और एयरोस्पेस जैसे सेक्टर में टेक्नोलॉजी-बेस्ड सॉल्यूशन प्रोवाइडर है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का मार्केट कैप 3,509 करोड़ रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें