देश में पहली बार मासिक आधार पर रोजगार सर्वे, शहरों में महिला-पुरुष बेरोजगारी दर ज्यादा
Unemployment rate 5.1%: अप्रैल, 2025 के दौरान प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्तियों की बेरोजगारी दर 5.1 फीसद रही। पुरुषों में बेरोजगारी की दर 5.2 फीसद रही, जबकि महिलाओं में यह दर पांच फीसद रही।

देश में पहली बार मासिक आधार पर मापी गई बेरोजगारी की दर इस साल अप्रैल में 5.1 फीसद रही। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने वास्तविक समय में देश में नौकरियों के लिए पात्र लोगों में बेरोजगार लोगों के अनुपात की निगरानी के प्रयासों के तहत पहला मासिक आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण जारी किया। इसके पहले तक श्रम बल सर्वेक्षण तिमाही और वार्षिक आधार पर ही जारी किया जाता था।
वर्तमान साप्ताहिक स्थिति में एकत्र हालिया आंकड़ों से पता चला है कि अप्रैल, 2025 के दौरान प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्तियों की बेरोजगारी दर 5.1 फीसद रही। पुरुषों में बेरोजगारी की दर 5.2 फीसद रही, जबकि महिलाओं में यह दर पांच फीसद रही। इस दौरान देश भर में 15-29 आयु वर्ग के लोगों में बेरोजगारी दर 13.8 फीसद थी। शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 17.2 फीसद, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 12.3 फीसद थी। सीडब्ल्यूएस का आशय सर्वेक्षण की तारीख से पहले के सात दिन में निर्धारित गतिविधि स्थिति से है।
अप्रैल, 2025 के दौरान देश भर में कुल 7,511 प्रथम चरण नमूनाकरण इकाइयों का सर्वेक्षण किया गया है। सर्वेक्षण में शामिल परिवारों की संख्या 89,434 (ग्रामीण क्षेत्रों में 49,323 और शहरी क्षेत्रों में 40,111) थी जबकि सर्वेक्षण किए गए व्यक्तियों की संख्या 3,80,838 (ग्रामीण क्षेत्रों में 2,17,483 और शहरी क्षेत्रों में 1,63,355) थी।
शहरों में महिला-पुरुष बेरोजगारी दर ज्यादा
अध्ययन से यह भी पता चला कि 15-29 आयु वर्ग की महिलाओं में बेरोजगारी दर पूरे देश में 14.4 फीसद थी, जबकि शहरों में यह 23.7 और गांवों में 10.7 फीसद थी। देश में 15-29 वर्ष आयु वर्ग के पुरुषों में बेरोजगारी दर 13.6 फीसद दर्ज की गई, जबकि शहरों में यह 15 फीसद और गांवों में 13 फीसद थी।
आंकड़ों से पता चला कि अप्रैल, 2025 के दौरान 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में श्रम बल भागीदारी दर 55.6 फीसद थी। ग्रामीण क्षेत्रों में भागीदारी दर 58.0 फीसद थी, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 50.7 फीसद थी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों में श्रम बल भागीदारी दर क्रमशः 79.0 फीसद और 75.3 फीसद थी। अप्रैल, 2025 के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं में श्रम बल भागीदारी की दर 38.2 फीसद थी।