Jhunjhunwala family promoted iks share may down expert neutral rating टूटने वाला है यह शेयर, एक्सपर्ट्स का अनुमान, IPO प्राइस से भी नीचे आ जाएगा भाव! झुनझुनवाला का बड़ा दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jhunjhunwala family promoted iks share may down expert neutral rating

टूटने वाला है यह शेयर, एक्सपर्ट्स का अनुमान, IPO प्राइस से भी नीचे आ जाएगा भाव! झुनझुनवाला का बड़ा दांव

  • Inventurus Knowledge Solutions Ltd Share: झुनझुनवाला फैमिली द्वारा प्रमोटेड इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 3% तक चढ़कर 1489.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on
टूटने वाला है यह शेयर, एक्सपर्ट्स का अनुमान, IPO प्राइस से भी नीचे आ जाएगा भाव! झुनझुनवाला का बड़ा दांव

Inventurus Knowledge Solutions Ltd Share: झुनझुनवाला फैमिली द्वारा प्रमोटेड इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 3% तक चढ़कर 1489.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इधर, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और जेपी मॉर्गन ने मंगलवार, 18 मार्च को झुनझुनवाला परिवार द्वारा प्रमोटेड इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (जिसे आईकेएस हेल्थ के नाम से भी जाना जाता है) पर कवरेज शुरू कर दिया है। दोनों ही कंपनियां इस शेयर के बारे में "न्यूट्रल" हैं।

कितना है टारगेट प्राइस

जेफरीज ने ₹1,575 के अपने टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर मामूली 5% की तेजी का संकेत दिया है। जबकि जेपी मॉर्गन को स्टॉक में और गिरावट दिख रही है क्योंकि इसका टारगेट प्राइस ₹1,300 है। वास्तव में, जेपी मॉर्गन का टारगेट प्राइस IKS हेल्थ से कम है। आईपीओ की कीमत ₹1,329 थी। बता दं कि IKS हेल्थ पर कवरेज करने वाले चार एनालिस्ट में से किसी ने भी स्टॉक पर 'खरीद' रेटिंग नहीं दी है। इसके बजाय, इन चारों को 'होल्ड' रेटिंग दी गई है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के साथ ही शेयर बेचने की होड़, पहले ही दिन तगड़ा नुकसान, ₹102 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:इस एनर्जी शेयर को खरीदने टूट पड़े निवेशक, ₹144 पर आया भाव, ₹32 पर आया था IPO

झुनझुनवाला फैमिली का बड़ा दांव

शेयरधारक लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को IKS Health के शेयरों में 12% की गिरावट आई थी। इससे कंपनी के 42 लाख शेयर या इसकी बकाया इक्विटी का 2% हिस्सा मुक्त हो गया। अब शेयर में लिस्टिंग के बाद के उच्चतम स्तर ₹2,189 से 33% की गिरावट आई है। बता दें कि रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,90,478 शेयर और दिवंगत राकेश झुनझुवाला के पास कंपनी के 3,50,000 शेयर हैं।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।