Defence Stock DCX Systems gets work from israel share jumps डिफेंस कंपनी को इजरायल से मिला ऑर्डर, शेयरों में हलचल, 1 महीने में 32% चढ़ा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence Stock DCX Systems gets work from israel share jumps

डिफेंस कंपनी को इजरायल से मिला ऑर्डर, शेयरों में हलचल, 1 महीने में 32% चढ़ा भाव

Defence Stock: डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) के शेयरों में तेजी है। कंपनी के शेयरों का भाव बढ़ने की वजह इजरायल से मिला वर्क ऑर्डर है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 28.60 करोड़ रुपये की है। डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों का भाव 297.25 रुपये के लेवल पर खुला था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कंपनी को इजरायल से मिला ऑर्डर, शेयरों में हलचल, 1 महीने में 32% चढ़ा भाव

Defence Stock: डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) के शेयरों में तेजी है। कंपनी के शेयरों का भाव बढ़ने की वजह इजरायल से मिला वर्क ऑर्डर है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 28.60 करोड़ रुपये की है। डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों का भाव 297.25 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 308.80 रुपये का इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:₹2392 का शेयर टूटकर ₹51 पर आया, कल हुए 2 बड़े इस्तीफे

कंपनी ने एक्सचेंज को दी क्या जानकारी दी है?

सोमवार को डीसीएक्स सिस्टम्स ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि इजरायल और अन्य ओवरसीज क्लाइंट्स से 28.60 करोड़ रुपये का मिला है। कंपनी को सीआईडब्ल्यूएस एंटीना और केबल वायर हार्नेस एसेंबली का उत्पादन और सप्लाई का काम मिला है। इससे पहले फरवरी के महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 4.79 करोड़ रुपये का काम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से मिला था।

अप्रैल के महीने में कंपनी को एल्टी सिस्मटम्स को ज्वाइंट वेंचर्स में शामिल हुई है। यह ज्वाइंट वेंचर Airborne Maritime Radar Systems, फायर कंट्रोल राडार सिस्टम्स और अन्य राडार सॉल्यूशंस पर काम करेगी। यह समझौता मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:चर्चित कंपनी का शेयर 7% गिरा, 52 वीक लो लेवल पर भाव, घटा बढ़ने से निवेशक निराश

शेयर बाजार में क्या स्थिति है?

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक महीने में इस डिफेंस कंपनी के शेयरों का भाव 32 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। इस उछाल के बाद 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 15 प्रतिशत गिरा है। वहीं, एक साल में स्टॉक का भाव महज 2 प्रतिशत चढ़ा है। बता दें, सेंसेक्स में इस दौरान 11 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है।

2 साल में डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों की कीमतों में 66 प्रतिशत की तेजी आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।