Gensol Engineering shares price from 2392 rupee to 51 rupee investors are in Big trouble ₹2392 का शेयर टूटकर ₹51 पर आया, कल हुए 2 बड़े इस्तीफे, निवेशकों के मनोबल को लगा धक्का, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering shares price from 2392 rupee to 51 rupee investors are in Big trouble

₹2392 का शेयर टूटकर ₹51 पर आया, कल हुए 2 बड़े इस्तीफे, निवेशकों के मनोबल को लगा धक्का

Gensol Engineering shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों की स्थिति में कोई सुधार आज फिर से देखने को नहीं मिला है। 13 मई यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। इस लोअर सर्किट लगने की वजह से कंपनी के शेयरों का भाव आज 51.84 रुपये के स्तर पर आ गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
₹2392 का शेयर टूटकर ₹51 पर आया, कल हुए 2 बड़े इस्तीफे, निवेशकों के मनोबल को लगा धक्का

Gensol Engineering shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों की स्थिति में कोई सुधार आज फिर से देखने को नहीं मिला है। 13 मई यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। इस लोअर सर्किट लगने की वजह से कंपनी के शेयरों का भाव आज 51.84 रुपये के स्तर पर आ गया। यह कंपनी का नया 52 वीक लो लेवल है। 13 अक्टूबर 2023 को जेनसोल इंजीनियरिंग का भाव 2392.05 रुपया था। कंपनी के मैनेजमेंट को लेकर सोमवार को बड़ी खबर आई। जेनसोल इंजीनियरिंग के डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी और होल टाइम डायरेक्टर पुनीत सिंह जग्गी ने इस्तीफा दे दिया है। ये दोनों बड़े इस्तीफे सेबी के आदेश के बाद हुआ है। ये दोनों इस्तीफे 12 मई से प्रभावी हो गए हैं।

बीएसई के डाटा के अनुसार 2025 में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों का भाव 93 प्रतिशत गिरा है।

ये भी पढ़ें:चर्चित कंपनी का शेयर 7% गिरा, 52 वीक लो लेवल पर भाव, घटा बढ़ने से निवेशक निराश

संकटों से घिरी है कंपनी

पिछले महीने सेबी ने जग्गी भईयों को सिक्योरिटीज मार्केट में अगले नोटिस तक एंट्री करने पर रोक लगा थी। इनपर आरोप है कि इन्होंने कंपनी के लोन फंड्स का उपयोग अपने व्यक्तिगत कामों के लिए किया है। जोकि कॉरपोरेट गवर्निंग और वित्तीय अव्यवस्था पर प्रश्नन खड़ा कर रहा है।

260 करोड़ रुपये को लेकर गहराया सवाल

सेबी ने अपने अंतरिम आदेश में कहा है कि जेनसोल का फ्रॉड गतिविधियां हो रही थी। वहीं, फंड्स का गलत तरीके से उपयोग किया गया। इरेडा और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने मिलकर इस कंपनी को 978 करोड़ रुपये का लोन दिया था। इस फंड्स के जरिए कंपनी को ब्लूस्मार्ट के लिए 6400 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का खरीदना था। लेकिन कंपनी ने 4700 व्हीकल्स 567 करोड़ रुपये में खरीदे थे। एक्सचेंज का का कहना है कि बचे 260 करोड़ रुपये लक्जरी रियल एस्टेट खरीदने में भी प्रयोग हुए हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।