दूसरी बार बोनस शेयर देने की तैयारी में जुटी कंपनी, 18 मार्च को होगा फैसला, 1 साल में दिया 160% का रिटर्न
- Bonus Share: कैप्टन टेक्नोकास्ट लिमिटेड (Captain Technocast) ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि आने वाले दिनों में बोर्ड की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में कंपनी का बोर्ड बोनस शेयर को भी फैसला करेगा।

Bonus Share: कैप्टन टेक्नोकास्ट लिमिटेड (Captain Technocast) ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि आने वाले दिनों में बोर्ड की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में कंपनी का बोर्ड बोनस शेयर को भी फैसला करेगा। अगर बोर्ड ने हां कर दी तो 5 साल के बाद एक बार फिर से निवेशकों को कंपनी बोनस शेयर बांटती नजर आ जाएगी। बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी ने 2019 में एक बार बोनस शेयर दिया था।
18 मार्च को बोर्ड मीटिंग
10 मार्च यानी कल एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया था कि 18 मार्च को बोर्ड की मीटिंग है। इसी मीटिंग में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने पर फैसला किया जाएगा। इसके अलावा ईजीएम की तारीख, जगह भी इस मीटिंग में तय की जाएगी। बता दें, कंपनी ने बताया है कि सिक्योरिटीज का ट्रेडिंग विंडो बंद कर दिया गया है। यह बोर्ड मीटिंग के समाप्ति के 48 घंटों तक रहेगा।
2019 में कंपनी ने ट्रेड किया था एक्स-बोनस
कंपनी के शेयर 2019 में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। अगर इस बार बोनस शेयर देने का ऐलान होता है तो कंपनी के इतिहास में यह दूसरी बार होगा जब वह एक्स-बोनस ट्रेड करेगी।
2021 से नियमित अंतराल पर निवेशकों को डिविडेंड देती आ रही कंपनी बीते साल लाभांश नहीं दिया था। 2019 में कंपनी ने एक शेयर पर 0.20 रुपये, 2021 में फिर 0.20 रुपये का डिविडेंड दिया था। अगले दो साल भी निवेशकों को एक शेयर पर इतना ही डिविडेंड मिला था।
1 साल में पैसा किया दोगुना
सोमवार को कंपनी के शेयर 4.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 509 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में जहां एक तरफ ज्यादातर कंपनियां संघर्ष कर रही थी। वहीं यह स्टॉक निवेशकों का पैसा दोगुना करने में सफल रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 160 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।