Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Housing Finance Q2 FY25 results after IPO posted 21 percent profit share focus

लिस्टिंग 3 दिन के भीतर 170% का रिटर्न, अब IPO के बाद पहली बार आए तिमाही नतीजे, ₹546 करोड़ का मुनाफा

  • Bajaj Housing Finance Q2 FY25 results: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 21 प्रतिशत बढ़कर 546 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 08:51 PM
share Share
Follow Us on

Bajaj Housing Finance Q2 FY25 results: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 21 प्रतिशत बढ़कर 546 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 451 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। बता दें कि कंपनी के पिछले महीने शेयर बाजारों में लिस्टिंग होने के बाद यह पहला तिमाही परिणाम है।

क्या है डिटेल

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय सालाना आधार पर 1,912 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,410 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने सितंबर तिमाही में 2,227 करोड़ रुपये की ब्याज आय दर्ज की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह राशि 1,782 करोड़ रुपये थी। हालांकि, कंपनी की संपत्ति गुणवत्ता खराब हुई और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सितंबर, 2024 के अंत तक कुल ऋण के मुकाबले बढ़कर 0.29 प्रतिशत हो गई। यह आंकड़ा एक साल पहले 0.24 प्रतिशत था। इसी तरह नेट एनपीए 0.09 प्रतिशत से बढ़कर 0.12 प्रतिशत हो गया।

ये भी पढ़ें:कल लिस्ट होगा Hyundai का IPO, लिस्टिंग बाद क्या करें निवेशक?

16 सितंबर को लिस्ट हुआ था IPO

बता दें कि कंपनी के शेयर पिछले महीने 16 सितंबर को 70 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 150 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के तीन दिन के भीतर ही यह शेयर 188.45 रुपये के हाई पर पहुंच गया था। यानी तीन दिन में इसने करीबन 170% का रिटर्न दिया था। हालांकि, उसके बाद इसमें मुनाफावसूली देखी गई। आज सोमवार को इस शेयर की कीमत 141.90 रुपये पर पहुंच गई थी। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 1,13,720.84 करोड़ रुपये का है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 188.45 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 129.85 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें