Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj group stock maharashtra scooters will pay 110 rupees per share dividend record date fixed

₹110 प्रति शेयर डिविडेंड देगी बजाज की यह कंपनी, शेयरों में आई तेजी, आपका है दांव?

  • Dividend Stock: बजाज ग्रुप की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 1% से अधिक चढ़कर 10360.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 12:58 PM
share Share
Follow Us on

Dividend Stock: बजाज ग्रुप की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के शेयर (Maharashtra Scooters) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 1% से अधिक चढ़कर 10360.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। यह 52 वीक हाई प्राइस 10,363.95 रुपये से थोड़ा ही कम है। बता दें कि कल बुधवार को यह शेयर 52 वीक के नए हाई पर पहुंचे थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, बजाज ग्रुप की कंपनी ने अपनी बोर्ड बैठक के वित्तीय वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर ₹110 के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू वर्तमान में ₹10 है। महाराष्ट्र स्कूटर्स ने इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 सितंबर तय की है।

क्या है डिटेल

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर ₹60 के अंतिम डिविडेंड और पिछले साल सितंबर में ₹110 के एक और अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, महाराष्ट्र स्कूटर्स द्वारा घोषित हालिया डिविडेंड इलिजिबल शेयरहोल्डर्स को 10 अक्टूबर, 2024 को या उसके आसपास क्रेडिट कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:IPO अलॉट होगा या नहीं? चेक करें, लगाए गए रिकॉर्ड तोड़ पैसे, 112% मुनाफे के संकेत
ये भी पढ़ें:₹76 पर आया था IPO, लगातार दे रहा मुनाफा, अब एक्सपर्ट बोले- ₹350 के पार जाएगा भाव

कंपनी का कारोबार

महाराष्ट्र स्कूटर्स ऑटोमोबाइल पार्ट्स और इक्विपमेंट के निर्माण में सक्रिय है। कंपनी टू व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहनों के लिए प्रेशर डाई कास्टिंग डाई, जिग्स और फिक्स्चर प्रोडक्ट बनाती है। बजाज समूह का यह शेयर इस साल 2024 में अब तक 40% चढ़ा है। यह 2021 से शुरू होकर पॉजिटिव सालाना रिटर्न का लगातार चौथा वर्ष साबित होगा। बजाज ग्रुप की कंपनी का मार्केट कैप 11,714.28 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें