एक झटके में चांदी 2255 रुपये महंगी हुई चांदी, सोने के भी उछले भाव
Gold Silver Price 13 May: 24 कैरेट सोना आज 13 मई को एक 866 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 93942 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी झटके में ही 2255 रुपये महंगी होकर 96350 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली।

Gold Silver Price 13 May: सोने-चांदी के भाव में आज बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। 24 कैरेट सोना आज 13 मई को एक 866 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 93942 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी झटके में ही 2255 रुपये महंगी होकर 96350 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली। सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। अभी यह रेट दोपहर वाला है।
जीएसटी के साथ क्या है भाव
जीएसटी के साथ आज सोना 96760 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 99240 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। इस साल सोना करीब 18202 रुपये और चांदी 10333 रुपये महंगी हो चुकी है। 22 अप्रैल 2025 को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5158 रुपये सस्ता हो चुका है।
23 कैरेट से 14 कैरेट तक के गोल्ड का भाव
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 863 रुपये महंगा होकर 93566 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 793 रुपये उछलकर 86051 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जेवरों में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 650 रुपये महंगा होकर 70457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 506 रुपये तेज होकर 54956 रुपये पर पहुंच गई है।
सोमवार को क्यों गिरा था सोना
अमेरिका और चीन ने 3 महीने के लिए एक-दूसरे पर लगे टैरिफ (आयात शुल्क) कम करने का फैसला किया है। अमेरिका ने चीन के सामान पर टैरिफ 145% से घटाकर 30% किया, और चीन ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ 125% से 10% कर दिया। इससे दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी आई, और लोगों ने "रिस्क लेने का मूड" बना लिया। नतीजा: सोने जैसे सेफ-हेवन (सुरक्षित निवेश) की डिमांड कम हो गई।
फेड की ब्याज दरों पर असर: अमेरिकी केंद्रीय बैंक (फेड) की अधिकारी ने कहा कि टैरिफ कम होने से अर्थव्यवस्था को झटका कम लगेगा। इसलिए, फेड को ब्याज दरें कम करने की जल्दी नहीं होगी। हालांकि, बाजार अभी भी सितंबर से 2024 में 0.55% की कटौती की उम्मीद कर रहा है। आज आने वाला अमेरिकी महंगाई डेटा (CPI) इस पर रोशनी डालेगा।
डॉलर और गोल्ड में रिश्ता
डॉलर की कीमत थोड़ी स्थिर हुई है, जिससे सोना थोड़ा ऊपर चढ़ा। लेकिन, टैरिफ डील के बाद "रिस्क ऑन" माहौल ने सोने को नीचे धकेल दिया। KCM Trade के विशेषज्ञ मानते हैं कि सोना गिरने पर खरीदारी फिर बढ़ सकती है, क्योंकि दुनिया में अभी भी आर्थिक और जियोपॉलिटिकल रिस्क (जैसे युद्ध, मंदी) बने हुए हैं। Citi ने सोने का 3 महीने का टारगेट घटाकर $3,150 कर दिया है, और कहा है कि यह $3,000 से $3,300 के बीच ऊपर-नीचे होता रहेगा।