Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़How to check bajaj housing finance ipo allotment status today know subscription gmp other details

बजाज का IPO अलॉट हुआ या नहीं? यहां चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, लिस्टिंग पर 112% मुनाफे के संकेत

  • Bajaj Housing Finance IPO Allotment: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ पर तगड़ा रिस्पॉन्स रहा। बजाज ग्रुप के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ को तीन दिन में करीबन 68 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 11:24 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bajaj Housing Finance IPO Allotment: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ पर तगड़ा रिस्पॉन्स रहा। बजाज ग्रुप के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ को तीन दिन में करीबन 68 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ में 72,75,75,756 शेयर जारी किए गए थे और 46,27,48,43,832 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गई हैं। सबसे अधिक पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 209.36 गुना सब्सक्राइब किया गया जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के सेगमेंट को 41.50 गुना सब्सक्राइब किया गया। हालांकि, रिटेल निवेशकों ने केवल 7.02 गुना ही सब्सक्राइब किया। बता दें कि ग्रे मार्केट में भी इसकी तगड़ी डिमांड है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 78 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि लिस्टिंग पर करीबन 112% का मुनाफा हो सकता है।

खुलते ही भर गया था इश्यू

बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ सोमवार को खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरा सब्सक्राइब कर लिया गया था। कंपनी ने इश्यू खुलने के पहले शुक्रवार को प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 1,758 करोड़ रुपये जुटाए थे। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के लिए 66-70 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और मूल कंपनी बजाज फाइनेंस की तरफ से 3,000 करोड़ रुपये के मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं।

 

ये भी पढ़े:₹76 पर आया था IPO, लगातार दे रहा मुनाफा, अब एक्सपर्ट बोले- ₹350 के पार जाएगा भाव
ये भी पढ़े:मोदी सरकार की नई योजना को मंजूरी मिलते ही रॉकेट बना यह शेयर, ₹152 पर आ गया भाव

कब होगी लिस्टिंग

यह शेयर बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है, जिसके मुताबिक अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को सितंबर, 2025 तक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होना जरूरी है। बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इश्यू के लिए रजिस्ट्रार हैं। कंपनी के शेयर 16 सितंबर, सोमवार को बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे।

कैसे चेक करें अलॉटमेंट हुआ या नहीं?

जिन निवेशकों ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस के इश्यू के लिए बोली लगाई थी, वे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं:

1) https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2) इश्यू प्रकार के अंतर्गत, इक्विटी पर क्लिक करें

3) इश्यू नाम के तहत ड्रॉपबॉक्स में बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड चुनें।

4) एप्लीकेशन नंबर लिखें।

5) पैन कार्ड आईडी डालें।

6) 'मैं रोबोट नहीं हूं' पर क्लिक करें और सबमिट कर दें।

 

यहां भी कर सकते हैं चेक

निवेशक इश्यू के रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (https://kosmic.kfintech.com/ipostatus) के ऑनलाइन पोर्टल पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

1) सबसे पहले केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के वेब पोर्टल पर जाएं।

2) ड्रॉपबॉक्स में उस आईपीओ का सेलेक्ट करें जिसका नाम अलॉटमेंट को फाइनल रूप दिए जाने पर ही भरा जाएगा।

3) आपको तीन मोड में से किसी एक का चयन करने की आवश्यकता हो सकती है: एप्लिकेशन नंबर, डीमैट खाता नंबर, या पैन आईडी।

4) आवेदन प्रकार में, एएसबीए और गैर-एएसबीए के बीच चयन करें।

5) फेज 2 में आपके द्वारा चुने गए मोड का डिटेल दर्ज करें।

6) कैप्चा भरें।

7) सबमिट दबाएं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें